मासूम की जिंदगी निगली लापरवाही

इंदौर: एरोड्रम इलाके में डेढ़ साल के मासूम की पानी से भरे गड्ढे में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई. बारिश थमने के बाद बच्चा खेलते-खेलते झोपड़ी से बाहर आया और इसी दौरान हादसे का शिकार हो गया. गड्ढा मकान निर्माण के लिए खोदा गया था, लेकिन बरसात में उसमें पानी भर जाने से यह हादसा हुआ.

बीती शाम नरीमन प्वाइंट क्षेत्र में रहने वाला 18 माह का आर्यन पिता गोलू खेलते-खेलते झोपड़ी से बाहर चला गया. मां लक्ष्मी उस समय झोपड़ी में काम कर रही थी, जबकि पिता धार गए हुए थे. कुछ देर तक बच्चे की आहट नहीं मिलने पर मां ने उसे तलाशना शुरू किया.

खोजबीन के दौरान वह पास ही खाली प्लॉट में बने करीब आठ फीट गहरे गड्ढे में मिला. पानी में डूबे आर्यन को निकालकर तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जिस गड्ढे में मासूम की जान गई, वह निर्माणाधीन मकान का हिस्सा बताया जा रहा है. पुलिस अब यह जांच करेगी कि प्लॉट किसका है और गड्ढा खुला क्यों छोड़ा. मामले में पुलिस जांच कर रही है.

Next Post

बांदकपुर स्थित श्री जागेश्वर धाम पहुंचे दादा गुरुजी, श्रद्धालुओं में उमंग

Fri Sep 5 , 2025
दमोह: प्रसिद्ध संत दादा गुरुजी शुक्रवार को बांदकपुर स्थित श्री जागेश्वर धाम पहुंचे। उनके आगमन की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर परिसर में एकत्र हो गए। गुरुजी ने जागेश्वर महादेव के दर्शन कर विधिविधान से पूजा-अर्चना की। इस दौरान वातावरण ‘जय भोलेनाथ’ और गुरुजी के जयकारों से […]

You May Like