शहर के चार मार्गों में बनेंगे नवीन पुल, अध्यक्ष ने लिखा पत्र

सीधी । शहर के प्रमुख चार मार्गों पर नवीन पुल बनाने नगरपालिका परिषद सीधी की पीआईसी की बैठक में प्रस्ताव शामिल करने नपाध्यक्ष काजल वर्मा ने सीएमओ को पत्र लिखा है। हिरन नदी मार्ग में दो एवं सूखा नदी मार्ग में दो नवीन पुल के लिए अध्यक्ष द्वारा सराहनीय पहल की गई है।

नगर पालिका परिषद सीधी अध्यक्ष काजल वर्मा ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीधी को लिखे पत्र में कहा है कि मेरे नगर भ्रमण में यह पाया गया कि सीधी शहर में चार पुल जीर्ण-शीर्ण व बहुत ही डाउन लेविल होने के कारण जल भराव होता है। ऐसे में उक्त स्थानों में नये सिरे से पुल निर्माण होना अति आवश्यक है। अध्यक्ष द्वारा वार्ड क्रमांक 20 में मुख्य डाकघर सीधी से डैनिहा वार्ड क्रमांक 20 पहुंच मार्ग पर हिरन नाला में एक पुल, वार्ड क्रमांक 19 सर्वोदय चौक से शीतलदास मंदिर मार्ग में हिरन नाला पर एक पुल, वार्ड क्रमांक 01 एवं 11 की सीमा पर शास्त्री नगर से इन्द्रप्रस्थ नगर मार्ग में सूखा नाला में एक पुल तथा वार्ड क्रमांक 21 श्मसान घाट के समीप मार्ग में सूखा नाला पर एक पुल निर्माण को आवश्यक बताया है। पत्र में कहा गया है कि उक्त चारों स्थान में नवीन पुल के निर्माण से शहर में सुगम आवागमन सुनिश्चित होगा। साथ ही बरसात में जल भराव से होने वाली परेशानियों से भी निजात मिलेगी। ऐसे में अविलम्ब डीपीआर तैयार किये जाने हेतु प्रस्ताव रखा जाकर डीपीआर तैयार होने के बाद परिषद से स्वीकृत प्राप्त की जाकर उक्त चारों पुलों का निर्माण सुनिश्चित कराया जाय। नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा जिन चार स्थानों में नवीन पुल निर्माण की मांग रखी गई है वहां के लोगों द्वारा काफी समय से इसकी मांग की जा रही है। कुछ स्थानों में जो पुराने पुल है वह काफी नीचे हैं तथा उनकी हालत भी काफी जर्जर हो चुकी है।

 

 

Next Post

शिकायतों का निराकरण न होने से जनसुनवाई से मोह भंग

Tue Sep 16 , 2025
रीवा। जन सुनवाई में समस्याओं का निराकरण नही होता केवल डेट मिलती है. यही वजह है कि लोगो का मोह जनसुनवाई से भंग हो चुका है. पहले शिकायते लेकर सैकड़ो लोग पहुंचते थे पर अब शिकायते सिमट गई है. दरअसल जनसुनवाई में लोग उम्मीद लेकर पहुंचते है कि उनकी शिकायतो […]

You May Like