
सुवा, 16 सितंबर (वार्ता) श्री लौलियालमालिएटोआ लेउटिया श्मिट ने मंगलवार को समोआ के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। इसके साथ ही उन्होंने अपने पांच वर्षीय कार्यकाल की शुरुआत की।
राजधानी आपिया के तुआनाईमाटो बहुउद्देशीय व्यायामशाला में मंगलवार को समोआ की नवनिर्वाचित 18वीं संसद की पहली बैठक और शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ।
बैठक के दौरान संसद के 31 सीट (बहुमत) वाले एफएएसटी दल के सदस्यों ने समोआ के नये प्रधानमंत्री के रूप में अपने पार्टी नेता श्री लाउलिआलेमालियेतोआ के आधिकारिक नामांकन और नियुक्ति की पुष्टि की।
अपने परिवार और समोआ को धन्यवाद देते हुये श्री लाउलिआलेमालियेतोआ ने लोगों से एकजुट होकर शांति और सद्भाव के साथ एक मजबूत समोआ बनाने के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया।
वर्ष 1966 में जन्मे श्री लाउलिआलेमालियेतोआ को व्यापक राजनीतिक अनुभव है। उन्होंने संसद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर सेवायें दी हैं तथा दो बार कृषि, मत्स्य पालन और वैज्ञानिक अनुसंधान विभाग के मंत्री भी रहे हैं।
श्री लाउलिआलेमालियेतोआ के एफएएसटी दल ने चुनाव में 30 सीटें हासिल की हैं, जबकि मानवाधिकार संरक्षण पार्टी (एचआरपीपी) दूसरे नंबर 14 सीटें हासिल कर सकी। पूर्व प्रधानमंत्री फियामे नाओमी माताफा की समोआ यूनाइटिंग पार्टी (एसयूपी) ने केवल तीन सीटें ही जीत सकी।
समोआ में कुल 51 सीटों वाली संसद है, जिसमें अब एफएएसटी पार्टी के पास 31 सीटें हैं, इनमें एक निर्दलीय सांसद भी शामिल है।
