इंदौर. एयरपोर्ट रोड स्थित शिक्षक नगर में सोमवार रात सड़क हादसा हो गया. एक तेज रफ्तार ट्रक ने राह चलते 10–15 लोगों को कुचल दिया. शुरुआती जानकारी के मुताबिक 4 से 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हैं, घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया है. हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने ट्रक में आग लगा दी, मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है. सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गईं और रेस्क्यू शुरू कर दिया. खबर लिखे जाने तक लोगों द्वारा ट्रक में लगाई गई आग पर काबू पा लिया था, फिलहार पुलिस स्थिति को नियंत्रण करने में लगी है. वहीं थाना प्रभारी वरुण भाटी ने बताया, “मैं फिलहाल घटना स्थल पर ही मौजूद हूं. स्थिति साफ होने के बाद ही कुछ कह पाऊंगा.
एयरपोर्ट रोड पर भीषण ट्रक हादसा, कई की मौत, ट्रक को भीड़ ने लगाई आग
