NH 39 पर 12 घंटे जाम,पुलिस ने JCB से बहाल कराया यातायात

पन्ना।नेशनल हाइवे 39 पर मड़ला घाटी में भारी वर्षा और साइड शोल्डर न होने के कारण बुधवार को एक डंफर फंसने से करीब 12 घंटे लंबा जाम लग गया। इस जाम से मरीजों, कोर्ट पेशी, फ्लाइट और रेल यात्रियों सहित आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस ने जेसीबी, क्रेन और डंफरों की मदद से गड्ढे भरकर तथा बगल से नया मार्ग तैयार कर रातभर मशक्कत कर यातायात बहाल कराया। हालांकि, सुबह एक घंटे बाद ओवरटेक के चक्कर में फिर जाम लग गया, जिसे शाम चार बजे तक ही पूरी तरह खोला जा सका। उल्लेखनीय है कि एनएच विभाग की लापरवाही और पन्ना में कार्यालय न होने से बार-बार ऐसी स्थिति बन रही है। जिम्मेदार अधिकारी जवाब देने से बचते नजर आए। स्थानीय पुलिस को बार-बार एनएच का काम करना पड़ रहा है, जिससे यात्रियों की सुरक्षा तो होती है, पर समस्या जस की तस बनी हुई है।

Next Post

टीकमगढ़ में दो दिन से हो रही मूसलाधार बारिश,जनजीवन अस्त-व्यस्त

Sat Jul 12 , 2025
टीकमगढ़।जिले में मानसून इस बार जोश में है। पिछले 24 घंटे से लगातार जोरदार बारिश हो रही है। शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे से जारी बारिश का सिलसिला आज और तेज हो गया, जिससे जिले में औसतन 74.01 मिमी यानी 2.9 इंच वर्षा दर्ज की गई है। सबसे ज्यादा बारिश […]

You May Like