लापरवाही के चलते गई थी चौकीदार की जान, मकान मालिक पर प्रकरण दर्ज 

जबलपुर। अधारताल थाना अंतर्गत हाउसिंग बोर्ड कालोनी में पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम न होने से निर्माणाधीन मकन में गिरकर चौकीदार की मौत हुई थी, मामले में निर्माणाधीन मकान के मालिक के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।‌

पुलिस ने बताया कि ऋषिनगर करोंदा निवासी मुन्ना लाल कोल 56 वर्ष अधारताल हाउसिंग बोर्ड कालोनी मेें चौकीदारी करते थे 31 अगस्त 25 को हाउसिंग बोर्ड कालोनी में मृत अवस्था में मिले। जांच में यह बात सामने आई है मकान मालिक निकेश जैन के निर्माणाधीन मकान में लगभग 9 माह पूर्व से मुन्नालाल चौकीदारी का काम करता था।

मृतक की पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण सिर में गम्भीर चोट होना लेख है। घटनास्थल का निरीक्षण करने पर पाया गया कि चौकीदार के रहने सोने एवं सुरक्षा के पर्याप्त साधन मकान मालिक द्वारा नहीं कराये गये। निर्माणाधीन मकान में असुरक्षित तरीके से सीढ़ी में ईंटें रखीं हुई थी सीढ़ी सें मुन्नालाल कोल का पैर फिसलकर नीचे गिरने एवं ईंट मुन्नालाल के ऊपर गिरने से सिर में गम्भीर चोट आने से मौत हो गयी थी।

Next Post

सरेराह नशे में चूर युवक युवतियों के बीच झड़प, वीडियो वायरल 

Mon Sep 15 , 2025
जबलपुर। ग्वारीघाट रोड पर सरेराह नशे में चूर युवक युवतियों के बीच झड़प हुई। जमकर हाथापाई हुई। काफी देर चले हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद युवक और युवतियां लग्जरी कारों में बैठकर चले गए। युवक युवतियों के बीच में हुई झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। Facebook […]

You May Like