देवी प्रतिमा स्वरूप के साथ खिलवाड़ नहीं किया जाएगा बर्दाश्त

जबलपुर:रविवार को हिंदू धर्म सेना जबलपुर महानगर द्वारा के विभिन्न क्षेत्रों भानतलैया, हनुमानताल, घमापुर, शीतलामाई कुम्भार मोहल्ला, रांझी सहित अन्य क्षेत्रों में भ्रमण कर स्थानीय कलाकृति केंद्रों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान संगठन के पदाधिकारियों ने मूर्तिकारों से संपर्क कर यह सुनिश्चित किया कि नवरात्र महोत्सव के लिए निर्मित की जा रही माता दुर्गा की प्रतिमाएं पूर्णतः पारंपरिक स्वरूप में ही बन रही हैं और कहीं भी आपत्तिजनक अथवा आस्था के विपरीत कोई प्रतिमा न बनाई जा रही हो।

निरीक्षण के समय मूर्तिकारों को स्पष्ट चेतावनी दी गई कि देवी-देवताओं के स्वरूप के साथ किसी भी प्रकार की विकृति, आधुनिक प्रयोग अथवा आस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

हिंदू धर्म सेना ने जनता एवं सभी समितियों से भी अपील की है कि वे केवल पारंपरिक स्वरूप की ही प्रतिमाएं स्थापित करें ताकि धार्मिक आस्थाओं एवं भावनाओं की रक्षा की जा सके। इस दौरान प्रदेश संयोजक अर्पित सिंह ठाकुर, नीरज राजपूत, सौरभ रैकवार, अधि अमित उपाध्याय, हिन्दू अश्विनी वैद्य, अधि अनिकेत पांडे, छोटू शर्मा, अधि सलिल मिश्रा, राहुल महावार, अविनाश सुखदान, सोनू रजक, मयंक रजक, हीरा जी आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Next Post

6वीं और 8वीं कक्षा की परीक्षा का बदल जाएगा पैटर्न, दीर्घ उत्तरीय प्रश्न होंगे कम

Mon Sep 15 , 2025
जबलपुर: माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इस वर्ष से कक्षा पांचवी और आठवीं की परीक्षा का नया पैटर्न शुरु कर रहे हैं। इसके लिए हाल ही में राज्य शिक्षा केंद्र ने एमपी बोर्ड से संबद्ध सरकारी और निजी स्कूलों के छात्रों के लिए परीक्षा दिशा- निर्देश जारी कर दिए हैं। इन […]

You May Like