साइबर अपराध- छत्तीसगढ़ पुलिस ने 10,000 से अधिक नागरिकों को किया प्रशिक्षित

रायपुर, 14 सितंबर (वार्ता) छत्तीसगढ़ पुलिस ने राज्य में बढ़ रहे साइबर अपराधों के प्रति नागरिकों को जागरूक करने के लिए एक विशेष अभियान चलाया है, जिसके तहत अब तक 8 जिलों में जागरूकता कार्यक्रमों में अब तक 10,000 से अधिक नागरिकों को प्रशिक्षित किया जा चुका है।

राज्य साइबर क्राइम ब्रांच के आंकड़ों के अनुसार, इस अभियान के तहत राजनांदगांव, रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, महासमुंद और धमतरी जिलों में विशेष जागरूकता सत्र आयोजित किए गए हैं।

जागरूकता कार्यक्रमों में फिशिंग, ऑनलाइन फ्रॉड, सोशल मीडिया हैकिंग और फाइनेंशियल स्कैम जैसे मुद्दों पर विस्तार से जानकारी दी गई। पुलिस ने बताया कि सितंबर माह के पहले दो सप्ताह में राज्यभर में साइबर अपराधों की 127 शिकायतें दर्ज की गई हैं, जिनमें से 35 केस ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड से संबंधित हैं।

अभियान के तहत पुलिस ने एक विशेष हेल्पलाइन नंबर 0771-123456 भी जारी किया है, जहाँ नागरिक साइबर अपराध की शिकायत दर्ज करा सकते हैं। पिछले एक सप्ताह में इस हेल्पलाइन पर 200 से अधिक कॉल प्राप्त हुए हैं।

पुलिस का कहना है कि यह अभियान अक्टूबर के पहले सप्ताह तक जारी रहेगा और शेष जिलों में भी इसे चलाया जाएगा। नागरिकों से अपील की गई है कि वे साइबर सुरक्षा के प्रति सजग रहें और किसी भी प्रकार की अनजान ऑनलाइन गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

 

Next Post

नई उद्योग नीति में बस्तर संभाग पर विशेष तौर पर फोकस : साय

Sun Sep 14 , 2025
रायपुर 14 सितंबर (वार्ता) छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रविवार को एलान किया कि नई उद्योग नीति में बस्तर संभाग पर विशेष तौर पर फोकस किया जाएगा। श्री साय आज कांकेर जिले के नरहरपुर में आदिवासी समाज द्वारा आयोजित ठाकुर जोहारनी कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर […]

You May Like