मप्र राज्य अधिवक्ता परिषद के चेयरमेन चुने गये राधेलाल गुप्ता

अविश्वास प्रस्ताव पर पंद्रह सदस्यों की मुहर, प्रेम सिंह भदौरिया को हटाया

 

वाईस चेयरमेन श्री सैनी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज

 

जबलपुर। मप्र राज्य अधिवक्ता परिषद में अध्यक्ष प्रेम सिंह भदौरिया के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव में रविवार को सामान्य सभा की बैठक में उन्हें पद मुक्त कर दिया गया। वहीं पंद्रह सदस्यों ने एक मतेन राधेलाल गुप्ता को एसबीसी का नया अध्यक्ष चुना। वहीं वाईस चेयरमेन आरके सिंह सैनी के खिलाफ सात सदस्यों द्वारा लाये गये प्रस्ताव को भी भी पंद्रह सदस्यों की सहमति से खारिज कर दिया गया।

एसबीसी के सभागार में रविवार प्रात: ग्यारह बजे सामान्य सभा की बैठक हुई। जिसमें पच्चीस सदस्य उपस्थित थे। सबसे पहले राज्य अधिवक्ता परिषद की बैठक में अविश्वास प्रस्ताव विचार किया गया। इस प्रस्ताव में बार कौंसिल ऑफ इंडिया के द्वारा पर्यवेक्षक पूर्व न्यायाधिपति एच पी सिंह मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय उपस्थित थे। बार कौंसिल ऑफ इंडिया के निर्देशन के बावजूद प्रेम सिंह भदौरिया एवं 2 अन्य द्वारा कार्यवाही में बाधा डालने का प्रयास किया गया। जिसके बाद जगन्नाथ त्रिपाठी ने प्रस्ताव दिया कि सदस्य प्रेम सिंह भदौरिया को आज राज्य अधिवक्ता परिषद के अध्यक्ष की भूमिका में नहीं होना चाहिये। राज्य अधिवक्ता परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष दोनों के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव लंबित है जिस पर विचार किया जाना है।

Next Post

छग की बारूद फैक्ट्री में विस्फोट, बुलानी पड़ी जबलपुर से सेना   सीओडी सैनिकों ने घटना स्थल पहुंचकर की जांच पड़ताल  

Sun May 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में विस्फोटक फैक्टरी में हुए जोरदार धमाके की जांच के लिए  जबलपुर से सेना बुलानी पड़ गई। फैक्टरी में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री संग्रहीत होने और संभावित खतरे को देखते हुए स्थिति […]

You May Like