जबलपुर: रांझी थाना अंतर्गत चंद्रमोहन नगर में एक महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली थी। मर्ग जांच में खुलासा हुआ कि संतान न होने पर पति ताना मारता था। जिससे तंग आकर मृतिका ने यह आत्मघाती कदम उठाया था। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने बताया कि 31 जुलाई को मुण्डी टोरिया चंद्रमोहन नगर रांझी निवासी श्रीमति आकांक्षा तिवारी 33 वर्ष ने जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया था।
मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान 2 अगस्त को उसकी मौत हो गई थी। दौरान विवेचना के मृतिका के मायके पक्ष के कथन लिये गये जिस पर पाया गया कि श्रीमति आकांक्षा की शादी 11 वर्ष पूर्व अशोक तिवारी से रीतिरिवाज से हुई थी। संतान न होने के कारण अशोक तिवारी आये दिन अकांक्षा तिवारी को बच्चे न होने का ताना देकर बंाझ कहते हुये शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडित करता था। 15 जुलाई को श्रीमति आकांक्षा ने मायके पक्ष के परिजनों को बतायी थी कि पति अशोक तिवारी संतान न होने से बांझ कहते हुये परेशान करता है एवं बार बार कहता है तू मर जा ताकि मैं दूसरी शादी कर सकूं
