कान्हा टायगर रिजर्व में शिकारी गिरोह धराया, जहर की पुड़िया और कुल्हाड़ी जब्त

मंडला। कान्हा टायगर रिजर्व के सरही कोर जोन में वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से कुल्हाड़ी, जहर की पुड़िया और अन्य संदिग्ध सामग्री बरामद की गई।

मिली जानकारी के मुताबिक परिक्षेत्र सरही के बीट सौंफ कक्ष क्रमांक 673 स्थित बंदरीछापर क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर वन अमले ने दबिश दी। इस दौरान मौके से चार आरोपियों – सुद्धूसिंह वल्द पुनवा तिलगांम (51 वर्ष), रमेश वल्द सुकलासिंह धुर्वे (40 वर्ष), पनसूसिंह वल्द मंगलसिंह कुशराम (53 वर्ष) और कृष्णकुमार उर्फ टिल्लू वल्द लखन यादव (39 वर्ष) – को गिरफ्तार किया गया। ये सभी आरोपी वनग्राम किसली, पोस्ट किसली भिलवानी, तहसील बिछिया, जिला मंडला के निवासी बताए जा रहे हैं।

आरोपियों के पास से एक नग कुल्हाड़ी, पाँच नग जहर की पुड़िया, एक माचिस और छापर की मिट्टी जब्त की गई है। वन अपराध प्रकरण क्रमांक 21525/5 दिनांक 10 सितंबर 2025 दर्ज कर सभी आरोपियों को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 (संशोधित 2006) की धाराओं के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी न्यायालय भुआ बिछिया में पेश किया गया।

इस कार्रवाई में परिक्षेत्र सहायक सरही धरमसिंह धुर्वे, वनरक्षक सौफ श्रीचंद्र यादव, प.स. भिलवानी रमेश कुमार उइके, सुरक्षा श्रमिक बैसाखू व रमाकांत मरावी, तथा टी.पी.एफ. श्रमिक मोहनलाल यादव और गोविंद्र यादव की अहम भूमिका रही।

Next Post

दबाव में झुके भाजपा नेता अनिल गुप्ता, ब्राह्मण समाज से मांगी सार्वजनिक माफी

Thu Sep 11 , 2025
अनूपपुर। विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल गुप्ता को अंततः ब्राह्मण समाज के दबाव और बहिष्कार की चेतावनी के आगे झुकना पड़ा। करीब 12 दिन तक विवाद पर अड़े रहने के बाद उन्होंने सार्वजनिक रूप से क्षमा याचना की। दरअसल, 28 अगस्त को जैतहरी […]

You May Like