परिवहन विभाग की कार्रवाई: बिना परमिट चलते 9 ट्रकों को किया जप्त

रीवा। रीवा जिले में परिवहन सुरक्षा सकवाड ने नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाही करते हुए, हाल ही में विशेष चेकिंग अभियान के दौरान, बिना परमिट संचालित हो रहे 9 ट्रकों को जप्त किया है,जिनमे सात वाहन कर्नाटक महाराष्ट्र गुजरात एवं उत्तर प्रदेश के बिना परमिट चलते पाए गए और इन सभी वाहनों मे मध्य प्रदेश का मोटरयान कर और परमिट नहीं पाया गया । यह कार्रवाही परिवहन आयुक्त, ग्वालियर और कलेक्टर, रीवा के आदेशानुसार, आर टी ओ रीवा के निर्देशन में परिवहन सुरक्षा स्क्वाड रीवा द्वारा की गई। परिवहन विभाग ने सड़कों पर नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें पाया गया कि ये 9 ट्रक बिना वैध परमिट के संचालित हो रहे थे। यह सभी ट्रक रीवा मनगवा रीवा गुढ़ मार्ग पर चलते हुए पाए गए l इन ट्रकों पर मोटरयान कर, (टैक्स) के रूप में लाखों रुपये बकाया थे। कार्रवाही के दौरान न केवल ट्रकों को जप्त किया गया, बल्कि संबंधित वाहन मालिकों पर भारी जुर्माना भी लगाया गया। इन सभी वाहनों पर 16/3 के अधीन कार्यवाही की गई है l इनमे जप्त 5 वाहनो के प्रकरणों को वाहन स्वामियों के द्वारा माननीय न्यायलय मे आवेदन लगाया गया था,लेकिन वाहनों पर 16/3 के अधीन कार्यवाही की गई थी जिसके कारण न्यायलय रीवा ने प्रकरणों को मुलतः परिवहन विभाग को वापस कर दिया l कुछ वाहन स्वामियों ने इस कार्यवाही के विरुद्ध पुलिस थाना समान में जाकर झूठी शिकायतें भी की थी l किंतु शिकायते झूठी होने के कारण वाहन स्वामी/चालकों को पुलिस थाने से खाली हाथ ही वापस आना पड़ा l इस तरह की कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी ताकि सड़क सुरक्षा और नियमों का पालन सुनिश्चित हो सके।रीवा परिवहन विभाग का उद्देश्य सड़कों पर नियमों का सख्ती से पालन करवाना है। बिना परमिट वाहन चलाना न केवल गैरकानूनी है, बल्कि यह सड़क सुरक्षा के लिए भी खतरा है। परिवहन विभाग नियमित रूप से ऐसी कार्रवाइयां करता रहता है। स्थानीय वाहन व्यवसायियों में इस कार्रवाई को लेकर हलचल मची है। वही अब शिकायत करने वाले वाहन स्वामियों का कहना है कि परमिट और टैक्स संबंधी नियमों की जानकारी का अभाव इस तरह की समस्याओं का कारण बनता है l इस कार्रवाही से परिवहन विभाग को लाखों रुपये का बकाया मोटरयान कर भी जमा कराया गया है ।

परिवहन सुरक्षा स्क्वाड की यह कार्रवाई सड़क परिवहन नियमों का पालन कराने और अनधिकृत वाहनों पर नकेल कसने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। अभी तक जप्त 9 वाहनों में से पांच वाहन चालकों ने 16/3 के अधीन 110000/- रूपये का शमन शुल्क एवं शास्ति जमा कर अपने वाहन मुक्त कराये है l

Next Post

नकली दवा से चौपट हुई धान-सोयाबीन की फसल

Thu Sep 11 , 2025
सांची।क्षेत्र में किसानों की मेहनत नकली कीटनाशक दवाओं के कारोबार की भेंट चढ़ रही है.ताजा मामला ग्राम फिरोजपुर का है, जहां किसान संजीव पाल की धान और सोयाबीन की फसल महंगी दवा डालने के बाद पूरी तरह चौपट हो गई. जानकारी के अनुसार संजीव पाल ने अपनी 5 एकड़ सोयाबीन […]

You May Like