नयी दिल्ली, 10 सितंबर (वार्ता) टाटा समूह की विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया ने कजाकिस्तान की प्रमुख एयरलाइंस एयर अस्ताना के साथ कोड शेयर समझौता किया है।
एयर इंडिया ने बुधवार को बताया कि इस समझौते से दोनों एयरलाइंस के यात्रियों को ज्यादा विकल्प मिल सकेंगे। इसका मतलब है कि भारत से अलमाटी की उड़ानों पर एयर इंडिया का कोड होगा।
यात्री एयर इंडिया की बेवसाइट से अस्ताना के नेटवर्क पर टिकट बुक करा सकेंगे। मुंबई और दिल्ली के रास्ते अलमाटी जाने वाले एयर इंडिया के यात्रियों को अब एक ही टिकट बुक करानी होगी और एक ही चेक-इन में वे पूरी यात्रा कर सकेंगे।
एयर इंडिया के प्रबंध निदेशक कैंपबेल विल्सन ने कहा कि इस कोड शेयर समझौते से कजाकिस्तान के साथ हवाई संपर्क मजबूत होगा। यह एक ऐसा बाजार है जो तेजी से बढ़ रहा है और जिसमें पर्यटन की काफी संभावनायें हैं। इससे पर्यटन के लिए अलमाटी जाने वाले लोगों के अलावा दोनों देशों के बीच व्यापार और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को भी लाभ होगा।
एयर अस्ताना समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीटर फोस्टर ने कहा कि एशिया की सबसे पुरानी विमान सेवा कंपनी के साथ कोड शेयर समझौता करने की उन्हें खुशी है। एयर अस्ताना समूह के लिए भारत का रणनीतिक महत्व है। उन्होंने बताया कि समूह दिल्ली, मुंबई और गोवा के लिए उड़ानों की संख्या में वृद्धि करेगा।
इससे पहले एयर इंडिया ने इसी साल एयर अस्ताना के साथ इंटरलाइन समझौता किया था जिससे उनके लिए एयर अस्ताना की उड़ानों से कजाकिस्तान के अस्ताना, किर्गिस्तान के बिस्केक, उजबेकिस्तान के ताशकंद, ताजिकिस्तान के दुशांबे और चीन के उरुमकी जाना आसान हो गया है। वहीं, एयर अस्ताना को दिल्ली और मुंबई के रास्ते एयर इंडिया के भारत में 18 और अन्य देशों में नौ गंतव्यों तक पहुंच प्राप्त है।

