
जबलपुर। स्वच्छ वायु में अव्वल आने पर जबलपुर को देश के भीतर फिर से दूसरा स्थान और 1 करोड़ रुपए का पुरस्कार मिला है। नगर निगम जबलपुर ने देश में दूसरी बार जबलपुर का परचम लहराया है। जानकारी के अनुसार दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू और निगमायुक्त प्रीति यादव ने ये पुरूस्कार प्राप्त करके शहर का नाम रोशन किया है। राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम एनसीएपी के अंतर्गत लगातार दूसरे वर्ष सम्पूर्ण भारत में जबलपुर को द्वितीय स्थान अर्जित हुआ है।
जबलपुर के नाम की उद्घोषणा के बाद जब पुरस्कार वितरण के लिए महापौर एवं आयुक्त के साथ उनकी टीम को मंच पर आमंत्रित किया गया उस दौरान निगमायुक्त ने यह बताया गया कि किस प्रकार से जबलपुर में संसाधनों के माध्यम से धूल मिट्टी को हटाने का कार्य किया जा रहा है। वायु प्रदूषण को रोकने के लिए पेवर ब्लॉक का उपयोग, शिविर और सेमिनार के आयोजन किए गए । डुमना नेचर पार्क की हरियाली को बढ़ाने में किए गए प्रयास से इस दिशा में 40 प्रतिशत तक वायु गुणवत्ता को सुधारने में लाभ मिला है।
