चावल मजबूत, गेहूं नरम, खाद्य तेलों में घटबढ़, चीनी-दालों में तेजी

नयी दिल्ली, 08 सितंबर (वार्ता) घरेलू थोक जिंस बाजारों में सोमवार को चावल के दाम बढ़ गये जबकि गेहूं में नरमी का रुख रहा। खाद्य तेलों की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखी गयी। दालों और चीनी के भाव में तेजी रही।विदेशों में मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का नवंबर वायदा 40 रिंगिट की मजबूती के साथ 4,488 रिंगिट प्रति टन पर पहुंच गया। अमेरिकी सोया तेल वायदा 0.92 प्रतिशत चढ़कर 51.70 डॉलर के भाव बोला गया।
घरेलू थोक जिंस बाजारों में चावल की औसत कीमत करीब 121 रुपये बढ़कर 3,833.95 रुपये प्रति क्विंटल हो गयी। गेहूं 10 रुपये सस्ता हुआ और 2,849.18 रुपये प्रति क्विंटल के भाव बिका। आटा भी 18 रुपये टूटकर 3,306.23 रुपये प्रति क्विंटल पर आ गया।
खाद्य तेलों में सरसों तेल औसतन 45 रुपये प्रति क्विंटल सस्ता हुआ। मूंगफली तेल में 56 रुपये और वनस्पति में 70 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी रही। ग्राहकी उतरने से सोया तेल में 129 रुपये, पाम ऑयल 107 रुपये और सूरजमुखी तेल 34 रुपये प्रति क्विंटल फिसल गया।
दाल-दलहनों में आज तेजी रही। तुअर दाल की औसत कीमत 224 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ गयी। चना दाल 119 रुपये और मसूर दाल 155 रुपये प्रति क्विंटल महंगी हुई। मूंग दाल की कीमत में 97 रुपये और उड़द दाल में 24 रुपये प्रति क्विंटल की मजबूती रही।
गुड़-चीनी : मीठे के बाजार में आज तेजी का रुख रहा। गुड़ की औसत कीमत 82 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ गयी। चीनी भी 24 रुपये मजबूत हुई।

Next Post

एयर इंडिया के यात्री को एवीआईएस लग्जरी कार रेंटल पर मिलेगी छूट

Mon Sep 8 , 2025
मुंबई, 08 सितंबर (वार्ता) टाटा समूह की विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया ने लग्जरी कार रेंटल कंपनी एवीआईएस इंडिया के साथ एक करार किया है जिसके तहत उसके हवाई यात्रियों को बुकिंग पर विशेष छूट मिलेगी। एयर इंडिया ने सोमवार को बताया कि उसके यात्री अपनी आगे की यात्रा के […]

You May Like