महाकुंभ के श्रद्धालुओं की व्यवस्था में जनप्रतिनिधि करें सहयोग – शुक्ल

भोपाल, 10 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि प्रयागराज महाकुंभ में बड़ी संख्या में प्रदेश और देश के अन्य भागों से श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से संयम बनाए रखने की अपील की है।

एक विज्ञप्ति के माध्यम से श्री शुक्ल ने कहा कि महाकुंभ जैसे दिव्य एवं भव्य आयोजन में सभी श्रद्धालुओं का सहयोग और अनुशासन अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्यप्रदेश के चाक घाट (रीवा) से लेकर जबलपुर, कटनी और सिवनी जिलों में यातायात बाधित होने की स्थिति में श्रद्धालुओं के लिए भोजन, पानी, ठहरने और अन्य बुनियादी सुविधाओं की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री स्वयं स्थिति की लगातार निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं और जनप्रतिनिधियों से प्रशासन को सहयोग प्रदान करने की अपील की है।

श्री शुक्ल ने विशेष रूप से विंध्य और महाकौशल क्षेत्र के समस्त जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे अपने क्षेत्रों से होकर प्रयागराज महाकुंभ में जा रहे श्रद्धालुओं की यथासंभव मदद करें। उन्होंने भोजन, ठहरने की व्यवस्था तथा अन्य आवश्यक सेवाओं की सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित करने का अनुरोध किया, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

 

Next Post

विदिशा में दो माह में चार बालिकाएं लापता हुयीं

Mon Feb 10 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 10 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज आरोप लगाते हुए कहा कि विदिशा जिले के बरखेड़ा गांव में दो माह के दौरान चार नाबालिग लड़कियां लापता हुयी हैं। श्री पटवारी ने सोशल मीडिया […]

You May Like

मनोरंजन