चौकी पुरवा में समय पर नहीं पहुँच रहे शिक्षक, घंटों सड़क किनारे बैठने को मजबूर बच्चे

प्रियंका सिंह

छतरपुर:तहसील क्षेत्र के चौकी पुरवा स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गई है। यहां शिक्षक समय पर स्कूल नहीं पहुँचते, जिसके कारण छोटे-छोटे बच्चे घंटों सड़क किनारे बैठने को मजबूर हो जाते हैं।नियम के अनुसार विद्यालय का समय सुबह 10 बजे का है, लेकिन ग्रामीणों के मुताबिक शिक्षक रोज़ाना 11 बजे के आसपास ही पहुँचते हैं।

इस दौरान स्कूल का ताला बंद रहता है और मासूम बच्चे सड़क किनारे इंतजार करते हुए जोखिम उठाते हैं। बेलगाम दौड़ते वाहनों के बीच हादसे की आशंका भी बनी रहती है।आज जब नवभारत रिपोर्टर मौके पर पहुंची, तब भी शिक्षक 10:40 बजे विद्यालय पहुंचे। इस लापरवाही से अभिभावकों में गहरी नाराज़गी है। ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग से कार्रवाई की मांग करते हुए कहा है कि यदि हालात नहीं सुधरे तो बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित होगी।

Next Post

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया बहुती प्रपात का अवलोकन

Mon Sep 8 , 2025
सतना :मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मऊगंज जिले के पहले प्रवास पर नई गड़ी जनपद पंचायत के बहुती ग्रामपंचायत पहुंचने पर बहुती प्रपात का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने वाटरफॉल के नजदीक जाकर व्यू प्वाइंट से जलप्रपात की गिरती हुई दूधिया जल धारा और वहां बनने वाले इंद्रधनुष की आभा […]

You May Like