अनंत चतुर्दशी महापर्व का भव्य आयोजन, झांकियों और अखाड़ों ने मोहा मन

सीहोर। लंबे समय बाद अनंत चतुर्दशी का पर्व सीहोर में भव्यता के साथ मनाया गया. दस दिवसीय गणेशोत्सव के समापन अवसर पर निकले चल समारोह ने पूरे शहर को आलोकित कर दिया. विद्युत रोशनी से सजी झांकियों और अखाड़ों के हैरतअंगेज करतबों ने दर्शकों को खूब आनंदित किया.

बीते कुछ वर्षों में आयोजन फीका पड़ गया था, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा के सहयोग और नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर की सक्रियता से फिर से परंपरागत वैभव लौटा. देर रात से सुबह तक चली झांकियों की श्रृंखला ने शहर को उत्सवमय कर दिया। बारिश के बावजूद दूर-दूर से लोग मेन रोड पर उमड़े और परिवार संग झांकियों का आनंद लिया.

नगर पालिका द्वारा लीसा टाकीज चौराहे पर मंच बनाकर उत्कृष्ट झांकियों व अखाड़ों को शील्ड और नगद राशि देकर सम्मानित किया गया. प्रथम पुरस्कार आदर्श बाल मंडल की नौ देवियों की झांकी को मिला, जबकि द्वितीय स्थान पर हनुमान मंडल की कृष्ण लीला और तृतीय स्थान पर खाटू श्याम झांकी रही.

सड़क किनारे सजे खिलौनों और खानपान के स्टॉलों ने मेले जैसा माहौल बना दिया. आयोजन ने एक बार फिर सीहोर की वर्षों पुरानी सांस्कृतिक परंपरा को जीवंत कर दिया.

Next Post

मनमोहन सिंह को मरणोपरांत नरसिम्हा राव स्मृति सम्मान

Sun Sep 7 , 2025
नयी दिल्ली, 07 सितंबर (वार्ता) पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव के नाम पर बने पीवी नरसिम्हा राव मेमोरियल फाउंडेशन ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को आर्थिक क्षेत्र में उनके अद्वितीय योगदान के लिए मरणोपरांत सम्मानित किया है। प्रतिष्ठान के महासचिव एम अनिल कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह […]

You May Like