
भोपाल: अरेरा कॉलोनी स्थित कैंपियन स्कूल सभागार रंगों और उल्लास से सराबोर हो उठा जब यूनाइटेड मलयाली एसोसिएशन (यूएमए) ने भव्य पारंपरिक अंदाज़ में ओणम महोत्सव का आयोजन किया। इस अवसर पर परिवारों, युवाओं और गणमान्य अतिथियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।
समारोह में वरिष्ठ अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे, जिनमें श्रम विभाग के सचिव रघुराज एम.आर., आईएएस; स्मार्ट सिटी की सीईओ श्रीमती अंजु अरुण कुमार, आईएएस; और नर्मदा घाटी विकास विभाग के सचिव श्री जॉन किंग्सले, आईएएस शामिल थे। उनकी उपस्थिति ने मलयाली समुदाय और मध्यप्रदेश की सामाजिक-सांस्कृतिक एकता को उजागर किया।
यूएमए अध्यक्ष ओ.डी. जोसेफ ने स्वागत भाषण में कहा कि ओणम केवल परंपरा का उत्सव नहीं, बल्कि एकता, समानता और साझा समृद्धि का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष विशेष रूप से युवाओं और सांस्कृतिक संगठनों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली। रंग-बिरंगे पूकलम, थिरुवातिरा नृत्य, पारंपरिक ओणसद्या और विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समुदाय की सामूहिक शक्ति और मूल्यों को दर्शाया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में 100 से अधिक प्रतिभागियों ने केरलालिया नृत्य संगम और नृत्य संगम थीम पर पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किए। मोहिनीअट्टम, भरतनाट्यम, लोकनृत्य और फ्यूजन प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। तनीष्का का एकल नृत्य विशेष आकर्षण रहा। इसके अलावा राजा महाबली का आगमन बच्चों के लिए उल्लास का क्षण बना, वहीं जॉर्ज क्लिंटन का जादू शो सबके लिए रोमांचक साबित हुआ।
कार्यक्रम में संगीतकार अंकित मेनन का सम्मान किया गया, जबकि मलयालम फिल्म अभिनेता व हास्य कलाकार सजन पल्लुरुथी ने अपनी चुटीली शैली और प्रेरक संदेशों से सभी का दिल जीता।
अंत में पूकलम प्रतियोगिता सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरण और यूएमए के लीनू वर्गीस के धन्यवाद ज्ञापन के साथ समारोह का समापन हुआ। इस भव्य आयोजन ने केरल की सांस्कृतिक धरोहर को संजोते हुए मध्यप्रदेश में एकता और सद्भाव का संदेश दिया।
