दक्षिण दिल्ली पुलिस ने 101 चोरी, गुम मोबाइल असली मालिकों को लौटाए

नयी दिल्ली, 06 सितंबर (वार्ता) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मोबाइल चोरी एवं झपटमारी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए दक्षिण दिल्ली पुलिस ने एक बड़ी पहल की है।

पिछले दो महीनों में पुलिस की विभिन्न टीमों ने अभियान चलाकर 400 से अधिक चोरी और गुम मोबाइल फ़ोन बरामद किए हैं। इनमें से पहले चरण में 101 मोबाइल फ़ोन उनके असली मालिकों को लौटा दिए गए। पुलिस के अनुसार, ये मोबाइल फ़ोन जेबकतरों, लुटेरों, झपटमारों और चोरी का सामान खरीदने वालों से बरामद किए गए।

पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने शनिवार को कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय और दूरसंचार विभाग द्वारा शुरू किए गए केंद्रीय उपकरण पहचान रजिस्टर (सीईआईआर) पोर्टल ने इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस पोर्टल के माध्यम से लोग अपने चोरी या झपटमारी में गए मोबाइल का आईएमईआई नंबर ब्लॉक करा सकते हैं। इससे अपराधियों के लिए इन उपकरणों का उपयोग या बिक्री लगभग असंभव हो जाता है और इन्हें देश से बाहर तस्करी करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचता।

विशेष स्टाफ, एएटीएस और विभिन्न थानों की टीमों ने लगातार प्रयास किए। विशेष स्टाफ ने लगभग 200 मोबाइल फोन बरामद किए, एएटीएस ने 50, नेब सराय थाने ने 100 और अन्य टीमों ने लगभग 100 मोबाइल बरामद किए। गहन जांच और मालिकों की पहचान सुनिश्चित करने के बाद पहले चरण में 101 मोबाइल उनके मालिकों को सौंपे गए।

आज जिला पुलिस उपायुक्त कार्यालय में एक छोटे समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मोबाइल फोन लौटाए गए। थानोंवार आंकड़ों के अनुसार, अंबेडकर नगर से 14, डिफेंस कॉलोनी से 11, फतेहपुर बेरी से सात, ग्रेटर कैलाश से पांच, हौज़ खास से चार, कोटला मुबारकपुर से सात, लोदी कॉलोनी से तीन, मैदान गढ़ी से तीन, महरौली से पांच, नेब सराय से 11, संगम विहार से 16, साकेत से पांच और तिगरी से 10 मोबाइल फोन असली मालिकों को लौटाए गए।

 

Next Post

नक्सली जांच की आंच मंडला तक बीजाडांडी में विस्फोटक गोदाम सील

Sat Sep 6 , 2025
मंडला।बालाघाट पुलिस की जांच की कड़ी मंडला जिले तक जा पहुंची है। बीजाडांडी थाना क्षेत्र स्थित नर्मदा इंटरप्राइजेज के विस्फोटक गोदाम को लाइसेंस नियमों के उल्लंघन पर सील कर दिया गया। दरअसल, नक्सली डंप से बरामद जिलेटिन की जांच में पुलिस नागपुर की सोलर इंडस्ट्रीज तक पहुंची, जिसने यह माल […]

You May Like