महू: कालाकुंड में चोरल नदी की दर्दनाक घटना में बहे युवक रोशन का शव शुक्रवार को घटनास्थल से 5 किमी दूर उतेदिया गांव की झाड़ियों में मिल गया. गुरुवार को रोशन नदी पार करने के लिए छलांग लगाने के दौरान तेज बहाव में बह गया था. इस घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है.शुक्रवार सुबह से बड़ी संख्या में ग्रामीण नदी के आसपास रोशन की तलाश कर रहे थे.
शव मिलने के बाद इसकी सूचना सिमरोल पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची पर चोरल नदी में पानी ज्यादा होने के कारण किनारे ही खड़ी रही. पुल निर्माण नहीं होने के वजह से शव को नदी से पार लाने के लिए गांव के लोगों को एक बांस की बल्ली पर चादर में युवक के शव को लपेटकर नदी से पार करना पड़ा.
वहीं पुलिस पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपेगी. स्थानीय निवासी आकाश कोहली और अन्य ग्रामीणों ने बताया कि नदी पर पुल न होने के कारण यह हादसा हुआ. इससे पहले भी कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन से पुल निर्माण की मांग की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. रोशन भी नदी पार कर अपने घर जा रहा था, जब वह तेज बहाव की चपेट में आ गया.
