शारिक मछली के खिलाफ जल्द पेश होगा पूरक चालान

भोपाल। राजधानी में पुलिस अब मछली परिवार पर कानूनी शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है. आरोपी शारिक मछली के खिलाफ अब जल्द ही पूरक चालान पेश हो सकता है. अशोका गार्डन थाना पुलिस एक पुराने मामले में पूरक चालान पेश करने की तैयारी पूरी कर चुकी है. पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा ने मामला संज्ञान में आने पर शारिक और तारिक मछली के खिलाफ पूरक चालान पेश करने के आदेश दिए हैं.

जानकारी के अनुसार इस मामले में थाने के तत्कालीन टीआई रहे अनूप उइके को भी नोटिस जारी किया गया है. पीडित के अनसुार उइके ने चालान से दोनों ही मछली भइयों के नाम हटाए थे. मामला साल 2016 का है जब क्षेत्र के रहवासी राजेश तिवारी ने शारिक मछली के खिलाफ पुलिस में शिकायत की थी. तिवारी ने अपनी शिकायत में शारिक पर मारपीट और धारदार हथियार से हमला करने का मामला दर्ज कराया था. पीड़ित के अनुसार 1 अक्टूबर 2016 को अशोका गार्डन थाना पुलिस ने इस मामले में प्रकरण तो दर्ज कर लिया था, लेकिन दो साल तक चालान पेश नहीं किया और लगातार जांच का हवाला दिया. पीडित के अनुसार इस मामले में जब चालान पेश किया गया तो इसमें से मछली भाइयों शारिक और तारिक का नाम हटा दिया गया था. इसमें केवल दो अन्य आरोपियों के नाम पेश किए गए. इस मामले में पुलिस कमिश्नर ने जांच के आदेश दिए हैं और जांच के बाद पूरक चालान पेश किया जाएगा.

 

Next Post

कलेक्टर का आदेश सुनिश्चित करो नियमित जलापूर्ति

Sat Sep 6 , 2025
सीहोर।कलेक्टर बालागुरू के. ने जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा के दौरान नलजल योजनाओं के कार्यो की प्रगति व नलजल योजनाओं से जलापूर्ति की विकासखण्डवार समीक्षा की गई और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए. जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन ने भी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. कलेक्टर […]

You May Like