यूथ लीडर डायलॉग कार्यक्रम युवाओं को नेतृत्व सौंपने की पहल : मांडविया

नयी दिल्ली 11 जनवरी (वार्ता) केंद्रीय श्रम व रोजगार एवं युवा मामले और खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने शनिवार को विकसित भारत यूथ लीडर डायलॉग कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि यह देश के युवाओं को नेतृत्व सौंपने की पहल है।

श्री मांडविया ने शनिवार को यहां भारत मंडपम में विभिन्न राज्यों से आये तीन हजार से अधिक युवाओं को सम्बोधित करते कहा कि यह देश का पहला ऐसा कार्यक्रम जिसमें देश के युवाओं को नेतृत्व सौंपने की पहल की गयी है। उन्होंने कहा कि यह पहला ऐसा ऐतिहासिक आयोजन है जो कि हमारी युवा शक्ति को विकसित भारत के साझा दृष्टिकोण में योगदान करने के लिए सशक्त बनाता है। उन्होंने कहा कि रविवार को देश भर से आये युवा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ विकसित भारत को लेकर संवाद करेंगे।

उन्होंने कहा कि प्रति वर्ष हम 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की स्मृति में यूथ फेस्टिवल मनाते है और इस फेस्टिवल के दिन हम सब युवा देश और अपने विकास का संकल्प लेते है। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद कहते थे कि जितना बड़ा संघर्ष होगा, जीत भी उतनी ही शानदार होगी। संघर्ष हमें प्ररेणा देता है। संघर्ष हमें बड़ी जीत के लिए तैयार करता है और सफलता का रास्ता तय करता है।

उन्होंने कहा कि आज से सौ -सवा सौ साल पहले स्वामी विवेकानंद जी ने जो कहा था उससे प्रेरणा लेकर हमें आगे बढ़ने की दिशा भी मिलती है। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद का दीक्षा से पहले का नाम नरेन्द्र दत्त था। जिनसे यूथ प्ररेणा लेता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हमें प्रेरणा दी कि इस बार हमें यूथ फेस्टिवल अगल तरह से मनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक नरेन्द्र दत्त ने युवाओं को दिशा थी आज ऐसे ही हमारे नरेन्द्र मोदी युवाओं को दिशा दे रहे है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के एक लाख यूथ लीडर बनाने की दिशा में यह पहला कदम है। इस कार्यक्रम की सारी व्यवस्था को यूथ स्वयंसेवी युवाओं ने किया है। उन्होंने कहाकि इस दौरान मंत्रीगण और मंत्रालय के अधिकारी प्रेरक और मार्गदर्शक रहे है। इस कार्यक्रम के लिए देश भर के 25 स्वयंसेवी युवाओं के साथ चर्चा हुई। इन युवाओं क्विज प्रतियोगिता कराये जाने का सुझाव दिया जिसे अमल में लाया गया। इस प्रतियोगिता में 30 लाख से अधिक युवाओं ने भाग लिया। उसमें से मेरिट में आये दो लाख युवाओ को निबंध लिखने के लिए कहा गया। इसमें से 60 हजार युवाओं ने निबंध लिखा। इसमें से नौ हजार युवाओं को उनके द्वारा लिये गये विषय पर प्रस्तुति देने के लिए कहा गया। इसके बाद उनमें से विभिन्न राज्यों के तीन हजार युवाओं का यूथ यंग लीडर डायलॉग के लिए चयन किया गया।

उन्होंने कहा कि आज का कार्यक्रम ‘आई भी यूथ है, बाई भी यूथ है और फॉर भी यूथ’ है। यह कार्यक्रम आप लोगों ने तैयार किया है। सारे कार्यक्रम की योजना आपके विचार से तैयार हुई है। देश को विकसित राष्ट्र बनाने में आपकी क्या राय है आप क्या चाहते है। आप की दृष्टि में विकसित भारत कैसा होगा। उन्होंने कहा कि जब मैंने विकसित भारत में कृषि और महिलाओं की स्थिति के बारे में युवाओं के विचारों को सुना तब मुझे विश्वास हुआ कि आप प्रधानमंत्री के सपनें का 2047 का विकसित भारत बनाकर रहेंगे।

उन्होंने कहा कि यह देश का पहला कार्यक्रम है जिसमें देश के युवाओं को नेतृत्व सौंपने की पहल हो चुकी है। कार्यक्रम में मशहूर उद्योगपति आनंद महेन्द्रा ने युवाओं के विभिन्न सवालों के जवाब दिये।

इस समारोह में केंद्रीय खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

Next Post

हम होगें कामयाब कार्यक्रम में मंत्री हुए शामिल

Sat Jan 11 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email दमोह:शहर के जबलपुर नाका स्थित विद्या वाटिका मैरिज गार्डन में बेंगलुरु व इंदौर से पधारे विशेष विशेषज्ञों के द्वारा मेडीकल और इंजीनियरिंग की तैयारी हेतु एक भव्य सेमिनार के आयोजन में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) लखन पटेल […]

You May Like