तिघरा डैम के सात गेट फिर खुले, 20 गांवों को सायरन से किया अलर्ट, आधी रात को फिर गेट खोलने की तैयारी

ग्वालियर। लगातार हो रही बारिश के चलते तिघरा डैम का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। शुक्रवार को डैम का जलस्तर 738.20 फीट पहुंचने पर एक बार फिर सात गेट खोल दिए गए। यह इस सीजन में छठवीं बार है जब चार दिन के भीतर डैम के गेट खोले गए हैं। तिघरा डैम के कैचमेंट एरिया में लगातार हो रही बारिश के कारण डैम में पानी का स्तर लगातार बढ़ रहा है।

तिघरा डैम का जलस्तर जब भी 738 फीट के पार पहुंचता है, जल संसाधन विभाग कलेक्टर के निर्देश पर गेट खोलता है। पहली बार इस सीजन में 13 जुलाई की रात करीब 8:30 बजे कलेक्टर रुचिका चौहान के आदेश पर डैम के 3, 4 और 5 नंबर गेट खोले गए थे, जिससे करीब डेढ़ फीट पानी छोड़ा गया था। हर बार गेट खोलने से पहले डैम के आसपास के करीब 20 गांवों को सायरन बजाकर अलर्ट किया जाता है। प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर जाने और नदी किनारे न जाने की सख्त हिदायत दी जाती है। जिन गांवों को अलर्ट किया गया उनमें कैथा, तालपुरा, महिदपुर, पृथ्वीपुर, कुलैथ, अगरा भटपुरा, दुगनावली और तिलघना जैसे गांव शामिल हैं। डैम से छोड़ा गया पानी सांक नदी में पहुंचता है। इस कारण नदी के किनारे बसे गांवों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

Next Post

मॉरिशस के प्रधानमंत्री आठ दिन की यात्रा पर मंगलवार को भारत आयेंगे, मोदी के साथ करेंगे बैठक

Fri Sep 5 , 2025
नयी दिल्ली 05 सितम्बर (वार्ता) मॉरिशस के प्रधानमंत्री डा.नवीन चन्द्र राम गुलाम मंगलवार को भारत की आठ दिन की राजकीय यात्रा पर आयेंगे और इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ रणनीतिक साझेदारी को मजबूत बनाने के उद्देश्य से चर्चा करेंगे। डा.रामगुलाम का 9 से 16 सितम्बर तक की […]

You May Like