रेप केस में बिना पर्ची इलाज करने वाले डॉक्टर को भी दबोचा

इंदौर:नाम बदलकर और शादी का झांसा देकर युवती के साथ लिव इन में रहने वाले आरोपी द्वारा की जा रही मारपीट और ज्यादती के दौरान पीड़िता का बिना पर्ची इलाज करने वाले डॉक्टर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जांच में सामने आया कि डॉक्टर आरोपी का दोस्त था. वह पीड़िता को लगी गंभीर चोटों का मेडिकल रिकॉर्ड जानबूझकर नहीं बनाता था.

विजयनगर पुलिस द्वारा दर्ज बलात्कार मामले की जांच में अहम मोड़ तब आया, जब आरोपी की सहायता करने वाले डॉक्टर की भूमिका उजागर हुई. युवती के बयान में बताया गया कि उस पर लगातार अत्याचार होते थे और मारपीट के कारण कई बार गंभीर चोटें आती थीं. यही नहीं, इन चोटों का इलाज उसका दोस्त डॉक्टर करता था. वह आरोपी की मदद करने के लिए बिना पर्ची के ही इलाज करता था और उसका कोई रिकार्ड ही नहीं तैयार करता था.
धर्म परिवर्तन के लिए बनाता था दबाव, करता था मारपीट
जांच में सामने आया कि मूल रूप से देवास का रहने वाला हैप्पी उर्फ इरफान शाकिर अली नाम बदलकर युवती के साथ रह रहा था और धर्म परिवर्तन के लिए मारपीट करता था. एक बार सिर में गंभीर चोट आने पर टांके लगाने तक की नौबत आई, लेकिन इलाज के दौरान कोई मेडिकल लीगल केस तैयार नहीं किया. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि देवास-इंदौर रोड स्थित एपेक्स अस्पताल में मुलाम उर्फ बबलू हुसैन नामक डॉक्टर आरोपी को लंबे समय से जानता था. आरोपी मारपीट के बाद युवती को वहीं लेकर जाता था, जहां बिना किसी पर्ची के उसका उपचार कर दिया जाता था. इससे आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का रास्ता लगातार टलता रहा.

आरोपी डॉक्टर को भेजा जेल
थानेदार श्रद्धा पंवार ने डॉक्टर की इस भूमिका को गंभीर मानते हुए डॉक्टर को भी मामले में सह आरोपी बनाया. बुधवार को पुलिस टीम ने अस्पताल से उसे हिरासत में लिया और कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेजने के आदेश दिए गए. प्राथमिक जांच में पता चला है कि वह पिछले करीब 17 वर्षों से अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में टेक्नीशियन के रूप में कार्यरत है

Next Post

अपना गोल्ड बचाकर बहुत अच्छा लग रहा है : दीक्षा डागर

Fri Nov 21 , 2025
टोक्यो, (वार्ता) भारतीय गोल्फर दीक्षा डागर ने गुरुवार को जापान के टोक्यो में 25वें समर डेफलंपिक्स में अपना गोल्ड मेडल बचाकर इतिहास रच दिया। दीक्षा ने टोक्यो के पार-72 वाकासु गोल्फ लिंक्स में 68, 65, 72 के राउंड खेले और महिलाओं की इंडिविजुअल स्ट्रोकप्ले कॉम्पिटिशन में 14-स्ट्रोक के बड़े अंतर […]

You May Like