खाद एवं बीज की कालाबाजारी करने वालों पर अपराध दर्ज

सिंगरौली। जिले में खाद एवं बीज की कालाबाजारी को रोकने के लिए कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला ने सख्त कदम उठाया है। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि किसी भी सूरत में उर्वरक एवं बीज की कालाबाजारी नही होनी चाहिए। यदि कहीं से शिकायत मिलती है तो जांच कर तत्काल जांच कर संबंधित कारोबारियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराएं।

कलेक्टर उक्त निर्देश के बाद कृषि कल्याण विभाग सिंगरौली के द्वारा अब्दुल समद निवासी पोड़ी-3 अवैध उर्वरक परिवहन, मनीष शाह पिता सुरेन्द्र शाह, शाह फर्टीलाईजर रैला पर अवैध उर्वरक भण्डारण परिवहन के साथ-साथ हरिप्रसाद शाह पिता लालजी शाह निवासी गजराबहरा पर अवैध उर्वरक भण्डारण के मामले मे हाल ही में एफआईआर दर्ज कराई गई है। वहीं रम्पा निवासी शिवेश कुमार शाह पिता रविन्द्र शाह निवासी रम्पा के विरूद्ध पूर्व में भी एफआईआर दर्ज कराई गई है। शिवेश पर खाद एवं बीज दोनों के कालाबाजारी करने का आरोप है। उर्वरक एवं बीज की कालाबाजारी करने वालों के विरूद्ध संबंधित थाना क्षेत्र में कराई गई एफआईआर से अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।

Next Post

खंडवा में तैयार होंगे जंप रोप के खिलाड़ी,दी ट्रेनिंग 

Thu Sep 4 , 2025
खंडवा । मध्य प्रदेश जंप रोप एसोसिएशन द्वारा एक दिवसीय नि: शुल्क प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें उज्जैन से पधारे जंप रोप के राष्ट्रीय खिलाड़ी अभिषेक परमार एवं अक्षत जैन ने जंप रोप में विशेष तकनीकों से छात्रों को अवगत कराया और जंप रोप की ट्रेनिंग दी। इस […]

You May Like