सिपाही पर उगाही का आरोप, एसपी ने किया सस्पेंड, कैंट थाना प्रभारी की भी होगी जांच

नीमच। जिले में एक पुलिस कांस्टेबल पर अवैध रूप से हिरासत में रखने, मारपीट करने और 1.55 लाख रुपए की उगाही करने का आरोप लगा है। इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने आरोपी कांस्टेबल कारूलाल जाट को तुरंत सस्पेंड कर दिया है और जांच के आदेश दिए हैं। पीडि़तों ने कैंट थाना प्रभारी की भूमिका की भी जांच की मांग की है।

क्या है पूरा मामला

पीडि़त शादाब अब्बासी और मुजफ्फर मंसूरी ने अपने परिवार और समुदाय के लोगों के साथ मिलकर बुधवार को एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई। शादाब के अनुसार, कांस्टेबल कारूलाल जाट ने उन्हें 25 अगस्त को जबरदस्ती एक बिना नंबर वाली गाड़ी में बिठाकर कैंट थाने ले गए। वहां उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट की गई।

पीडि़तों ने आरोप लगाया कि कांस्टेबल ने उनके दोस्त मुजफ्फर को भी फोन कर थाने बुलाया और उसे भी हिरासत में ले लिया। फिर धमकी देकर मुजफ्फर के परिवार से 50 हजार रुपए की उगाही की गई। अगले दिन मुजफ्फर को धारा 151 के तहत पेश कर छोड़ा गया।

शादाब का आरोप है कि कांस्टेबल ने उन पर स्मैक और चोरी का झूठा केस लगाने की धमकी दी और उनसे 90 हजार रुपए की उगाही की। यह रकम उनके दोस्त के माध्यम से पेट्रोल पंप पर कांस्टेबल की गाड़ी में रखवाई गई। इसके अलावा शादाब का मोबाइल फोन भी 15 हजार रुपए लेने के बाद ही वापस किया गया। पीडि़तों का कहना है कि इन लेन-देन के सीसीटीवी फुटेज भी मौजूद हैं।

एसपी ने दिए जांच के आदेश

एसपी अंकित जायसवाल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रथम दृष्टया इसे संदिग्ध पाया। उन्होंने तुरंत कांस्टेबल कारूलाल जाट को निलंबित कर दिया और जांच शुरू कर दी है। एसपी ने यह भी कहा है कि जांच में पीडि़तों के बयानों के आधार पर कैंट थाना प्रभारी की भूमिका की भी जांच की जाएगी। इस घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Next Post

12 सितम्बर से शुरू होगा गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट का चौथा संस्करण

Thu Sep 4 , 2025
मंदसौर। मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग ने गांधीसागर बांध के बैकवॉटर क्षेत्र में होने वाले गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट के चौथे संस्करण की घोषणा की है, जो 12 सितम्बर से प्रारंभ होगा। मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड और लल्लूजी एंड संस के सहयोग से आयोजित यह आयोजन लक्ज़री कैंपिंग, एडवेंचर टूरिज्म और सांस्कृतिक गतिविधियों का […]

You May Like