
सिंगोली। जावद विधानसभा क्षेत्र के किसानों के लिए बड़ी सौगात आई है। क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक ओमप्रकाश सकलेचा की पहल और प्रयासों से जावद एवं सिंगोली मंडी परिसर में आधुनिक सुविधाओं से युक्त दो नए किसान भवनों के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है। प्रत्येक मंडी के लिए 1.25 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।
किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग द्वारा पत्र क्रमांक 1560 दिनांक 06.09.2024 के माध्यम से यह स्वीकृति जारी की गई। राशि का प्रावधान मंडी बोर्ड निधि/किसान सडक़ निधि मद से किया जाएगा।
निर्देश दिए गए हैं कि दोनों मंडियों के प्रांगण में भवन निर्माण हेतु विस्तृत प्राक्कलन तैयार कर मंडी समिति के प्रस्ताव के साथ भेजा जाए।
सकलेचा का किसानों के लिए संकल्प
विधायक ओमप्रकाश सकलेचा ने कहा कि जावद और सिंगोली मंडियों को आधुनिक सुविधाओं से लैस करना उनका संकल्प है। इस भवन से किसानों को मंडी परिसर में बैठने, लेनदेन करने और कृषि संबंधी गतिविधियों में सुविधा मिलेगी।
क्षेत्र के किसानों ने इस निर्णय पर विधायक सकलेचा का आभार जताते हुए इसे जावद-सिंगोली क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक कदम बताया।
