भारत को यूरोपीय संघ के साथ मुक्त व्यापार समझौते में जर्मनी के समर्थन की उम्मीद

नयी दिल्ली 03 सितंबर (वार्ता) अमेरिका के साथ मुक्त व्यापार समझौते को लेकर चल रही तनातनी के बीच भारत ने यूरोपीय संघ के साथ मुक्त व्यापार समझौते के लिए जर्मनी से सहयोग की उम्मीद जताई है।

भारत की यात्रा पर आए जर्मनी के विदेश मंत्री जोहान डेविड वेडफुल के साथ बुधवार को यहां वार्ता के दौरान विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने अपने प्रारंभिक वक्तव्य में यूरोपीय संघ के साथ भारत के संबंधों को प्रगाढ़ बनाने और मुक्त व्यापार समझौते वार्ताओं में तेज़ी लाने के लिए जर्मनी से सहयोग मांगा।

उन्होंने कहा, “यूरोपीय संघ के साथ संबंधों को प्रगाढ़ बनाने और मुक्त व्यापार समझौते वार्ताओं में तेज़ी लाने के लिए हम आपके सहयोग पर निर्भर हैं।”

डॉ. जयशंकर ने जर्मनी के विदेश मंत्री का स्वागत करते हुए कहा, “जर्मनी के विदेश मंत्री के रूप में आपकी पहली भारत यात्रा पर मैं आपका और आपके प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करता हूँ।”

उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच पिछले 60 वर्षों से विभिन्न स्तर पर प्रकाश संबंध रहे हैं। डॉ. जयशंकर ने कहा, “हम 25 वर्षों की रणनीतिक साझेदारी, 50 वर्षों के वैज्ञानिक सहयोग, लगभग 60 वर्षों के सांस्कृतिक समझौतों और जैसा कि आपने बेंगलुरु में देखा, एक शताब्दी से अधिक के व्यावसायिक संबंधों का जश्न मना रहे हैं।”

डॉ. जयशंकर ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस वार्ता में दोनों पक्ष द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न आयामों पर गहन चर्चा करेंगे। यह दोनों देशों के बीच सार्थक अंतर-सरकारी परामर्श की तैयारी मैं भी सहायक होगा। उन्होंने कहा कि भारत और जर्मनी का बहुपक्षीय सहयोग का एक मज़बूत इतिहास रहा है और मुझे विश्वास है कि आज की हमारी बातचीत से यह और आगे बढ़ेगा।

 

Next Post

लीबिया में सैन्य मुख्यालय पर आत्मघाती हमला

Wed Sep 3 , 2025
त्रिपोली 03 सितंबर (वार्ता) लीबिया की राजधानी त्रिपोली से लगभग 170 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में बानी वालिद स्थित 444वीं कॉम्बैट ब्रिगेड के मुख्यालय को निशाना बनाकर एक आत्मघाती हमला किया गया है। ब्रिगेड ने मंगलवार को यह जानकारी दी। ब्रिगेड ने अपने फेसबुक पेज पर जारी एक आधिकारिक बयान में कहा […]

You May Like