
इंदौर. लसूडिया इलाके में एक छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी. फिलहाल आत्महत्या के कारण पता नहीं चल सका है.
रुचि सोया फैक्ट्री के पीछे रहने वाली 20 वर्षीय तनीषा पिता राकेश हिरवे ने आज सुबह अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी. परिजन उसे फंदे से उतारकर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि तनीषा कॉलेज में फर्स्ट ईयर की छात्रा थी उसके पिता रुचि सोया में नौकरी करते है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.
