शिवपुरी में 10 साल की बच्ची से छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार

शिवपुरी: जिले के बदरवास थाना क्षेत्र में एक 10 वर्षीय बच्ची के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। बच्ची अपने दादा के साथ खेत की ओर जा रही थी। रास्ते में दादा से दूर हो जाने पर खरई जालिम निवासी 32 वर्षीय कल्ला यादव ने बच्ची को पकड़ लिया। आरोपी ने बच्ची को अपने साथ ले जाने का प्रयास किया और छेड़छाड़ की।

बच्ची ने चीख-पुकार की और मौका पाकर वहां से भाग निकली। उसने तत्काल अपने दादा को घटना की जानकारी दी। परिजन बच्ची को लेकर बदरवास थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट और छेड़छाड़ की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Next Post

राष्ट्रपति ने पावरग्रिड को मानव संसाधन प्रबंधन हेतु स्कोप एमिनेंस अवॉर्ड से नवाजा

Tue Sep 2 , 2025
नई दिल्ली:भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के अंतर्गत महारत्न सार्वजनिक उपक्रम पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड को मानव संसाधन प्रबंधन में उत्कृष्ट कार्य हेतु स्कोप एमिनेंस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान 29 अगस्त को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी […]

You May Like