
सतना।कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस और जिला स्तरीय अधिकारियों के ग्रामीण क्षेत्र के भ्रमण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जसो में पदस्थ चिकित्सक डॉ. बीना सरकार को अनाधिकृत रूप से विगत 6 माह से अनुपस्थित रहने पर सेवा से पृथक करने का प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिये गये थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एलके तिवारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जसो की चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीना सरकार की कर्तव्य पर अनाधिकृत रूप से 6 माह से अनुपस्थिति की पुष्टि के बाद सेवा समाप्ति का प्रस्ताव भेज दिया है।
