
नयी दिल्ली, 01 सितंबर (वार्ता) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने अधिवक्ता अरुण कुमार को इलाहाबाद उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया है।
केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय ने सोमवार को अधिसूचना जारी कर उनकी नियुक्ति से संबंधित यह घोषणा की।
अधिसूचना में कहा गया है, “राष्ट्रपति भारत के संविधान के अनुच्छेद 217 के खंड (1) द्वारा प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए श्री अरुण कुमार को इलाहाबाद उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त करते हैं, जो उनके कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी होगा।”
तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाले कॉलेजियम ने मई 2023 में श्री कुमार को न्यायाधीश बनाने की सिफारिश की थी।
