तेज बारिश में भी बिजली व्यवस्था दुरुस्त, कर्मचारियों ने रातभर संभाला मोर्चा

इंदौर:शनिवार को शहर में दोपहर से शाम तक मूसलाधार बारिश हुई, जिसमें दो इंच से ज्यादा वर्षा दर्ज की गई. इस दौरान पांच स्थानों पर पेड़ और शाखाएं गिरने से बिजली लाइनों को नुकसान पहुंचा और आपूर्ति बाधित हुई. सुरक्षा कारणों से चार ग्रिडों को भी 5 से 15 मिनट के लिए बंद करना पड़ा.

हालांकि तेज बारिश के बावजूद शहर की 99 प्रतिशत बिजली आपूर्ति सामान्य रही. विद्युत कर्मियों ने दोपहर से लेकर रात 9 बजे तक रेनकोट पहनकर लगातार काम किया. ग्रिड, लाइन और ट्रांसफार्मरों पर सुधार कार्य कर कम समय में आपूर्ति फिर से बहाल की गई. वर्षा के दौरान 600 से अधिक व्यक्तिगत शिकायतें भी दर्ज हुईं, जिन्हें बिजली विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर सुलझाया.

Next Post

परस्पर विश्वास और सम्मान के आधार पर चीन के साथ संबंध आगे बढाने को प्रतिबद्ध है भारत: मोदी

Sun Aug 31 , 2025
तियांजिन/नयी दिल्ली 31 अगस्त (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को यहां चीन से साफ शब्दों में कहा कि भारत परस्पर विश्वास, सम्मान और संवेदनशीलता के आधार पर चीन के साथ संबंधों को आगे बढाने के लिए प्रतिबद्ध है। सात वर्ष से भी अधिक समय के बाद चीन यात्रा पर […]

You May Like