इंदौर:शनिवार को शहर में दोपहर से शाम तक मूसलाधार बारिश हुई, जिसमें दो इंच से ज्यादा वर्षा दर्ज की गई. इस दौरान पांच स्थानों पर पेड़ और शाखाएं गिरने से बिजली लाइनों को नुकसान पहुंचा और आपूर्ति बाधित हुई. सुरक्षा कारणों से चार ग्रिडों को भी 5 से 15 मिनट के लिए बंद करना पड़ा.
हालांकि तेज बारिश के बावजूद शहर की 99 प्रतिशत बिजली आपूर्ति सामान्य रही. विद्युत कर्मियों ने दोपहर से लेकर रात 9 बजे तक रेनकोट पहनकर लगातार काम किया. ग्रिड, लाइन और ट्रांसफार्मरों पर सुधार कार्य कर कम समय में आपूर्ति फिर से बहाल की गई. वर्षा के दौरान 600 से अधिक व्यक्तिगत शिकायतें भी दर्ज हुईं, जिन्हें बिजली विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर सुलझाया.
