इटारसी।जीनियस प्लेनेट एजुकेशन सोसाइटी के तत्वावधान में ओम आंख जांच केंद्र सिंधी कालोनी गली नंबर 1 इटारसी द्वारा जीनियस प्लानेट स्कूल में निशुल्क स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया। जिसमें दृष्टि रोग विशेषज्ञ सत्यवीर सिंह द्वारा 180 विद्यार्थियों की आंखों की जांच की गई जिसमें 29 विद्यार्थियों को दृष्टि दोष पाया गया। सेंटर डायरेक्टर प्रिंस बेलवंशी द्वारा सभी विद्यार्थियों को आंखों के रोगों एवं बचाव के बारे में जानकारी दी गई। जीनियस प्लानेट स्कूल से डायरेक्टर मोहम्मद जाफर सिद्दीकी, प्राचार्य श्रीमती मनीता सिद्दीकी एवं समस्त स्कूल स्टाफ का विशेष सहयोग रहा। ओम आंख जांच केंद्र से श्री प्रिंस बेलवंशी, सेंटर कॉर्डिनेटर कुमारी तनु मैथिल उपस्थित रहे।
