चीन से सतर्क रहने की जरुरतर : अखिलेश

लखनऊ 30 अगस्त (वार्ता) अमेरिका की टैरिफ नीति के बाद भारत की चीन के साथ बढ़ती नजदीकी पर समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सलाह दी है कि चीन से केंद्र की भाजपा सरकार को 24 घण्टे सतर्क रहने की जरूरत है। द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जापान यात्रा को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है। शनिवार को अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर उन्होने कहा “ जापान से संबंध बनाएं और वहाँ जा रहे हैं तो क्योटो भी होकर आएं। लेकिन जो चीन हमारे देश की भूमि और बाज़ार हड़प रहा है, उससे चौबीसों घंटे सतर्क रहें। विदेश नीति वैश्विक शांति और वैकासिक साझेदारी को बढ़ावा दे तो अच्छा है, टकराहट को नहीं। कोई भी वैदेशिक समझौता देश की सुरक्षा और समृद्धि से समझौता नहीं होना चाहिए।”

गौरतलब है कि जापान दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जापान के पीएम शिगेरु इशिबा के साथ द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 13 अहम समझौते किये हैं। इनमें दोनों देशों ने रक्षा, साइबर सुरक्षा, आतंकवाद से जंग, एआई, सेमी कंडक्टर समेत प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में साझेदारी के 13 समझौते किए हैं।

 

Next Post

अमेरिका की ओर से भारी आयात शुल्क के बावजूद तेज विकास जारी रखेगा भारत: सान्याल

Sat Aug 30 , 2025
नयी दिल्ली, 30 अगस्त (वार्ता) प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य संजीव सान्याल ने शनिवार को कहा कि अमेरिका में भारतीय उत्पादों पर 50 प्रतिशत आयात शुल्क और अन्य वैश्विक कारकों से देश की अर्थव्यवस्था के लिए कुछ परेशानियां आ सकती हैं, लेकिन कारोबार की आसानी को बढ़ावा देने […]

You May Like