जबलपुर: होली पर्व को लेकर पुलिस अलर्ट मोड में है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर है। इसके साथ गुंडे-बदमाशों, तस्करों की धरपकड़ के लिए छापेमारी भी जारी है। पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय के निर्देशन में 24 घंटे में क्राइम ब्रांच और थानों की संयुक्त टीमों द्वारा कार्रवाही की गयी।
इस दौरान मादक पदार्थ गांजे के कारोबार में लिप्त 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर 21 किलो 208 ग्राम गांजा कीमती लगभग सवा चार लाख रूपये का जब्त किया गया। मोटर सायकिल एवं 2 मोबाइल जप्त किये गये है। इसी प्रकार अवैध शराब के कारोबार में लिप्त 57 आरोपियो को गिरफ्तार कर 37 बॉटल बियर 308 बॉटल अंग्रेजी शराब, 1167 पाव देशी शराब जप्त किये गये है। इसी प्रकार 2 पिस्टल, 39 कारतूस, 10 बटनदार चाकू, 5 तलवार जप्त किये गये है।