
घटना के बाद से फरार पति की तलाश में जुटी पुलिस 000
पांढुरना,4 जनवरी,नवभारत न्यूज,
पत्नी के चरित्र संदेह को लेकर बीते रात्रि ग्राम हिवरा पृथ्वी राम के युवक ने धर्मपत्नी की कुल्हाड़ी से निर्ममतापूर्वक हत्या करने की घटना से ग्राम में सनसनी फैल गई। छिंदवाड़ा जिला मुख्यालय से पहुंची फॉरेंसिक टीम द्वारा जांच के बाद मृर्तिका के शव को परिजनों को सौंपा,वही पुलिस द्वारा हत्या का प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए घटना के बाद से फरार हत्यारे पति की सरगर्मी से तलाश में जूट गई है ।
नगरीय सीमा से लगे ग्राम हिवरा पृथ्वी राम निवासी राजू पाटिल अपनी धर्मपत्नी पद्मा पाटिल के चरित्र पर संदेह करता था,इसी बात को लेकर बीते एक सप्ताह से इन दोनों में विवाद चल रहा था,वहीं इन दिनों पत्नी को पति को भोजन भी नहीं दिया,शुक्रवार 3 जनवरी की रात फिर इन दोनो पति पत्नी में इसी बात को लेकर जमकर विवाद हुआ आवेश में आकर पति राजु ने घर में रखी कुल्हाड़ी से पत्नी पद्मा के गर्दन पर प्राण घातक प्रहार किए,जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस हृदय विदारक घटना को इनकी 17 वर्षीय पुत्री द्वारा देख रहीं थी,जिससे मद्द के लिए चिल्लाने पर राजु पाटिल फरार हो गया । घटना लगभग शुक्रवार की रात्रि लगभग 10:45 बजे की बताई जा रहीं है ।
लडकी की आवाज सूनकर पड़ोसी घर के अंदर पहुंचे तो उन्हें खून से सनी हुई पद्मा की लाश दिखाई दी,ग्रामीणों की सूचना पर आनन-फानन में पांढुरना थाना प्रभारी अजय मरकाम दलबल के साथ रात में ही घटना स्थल पहुंच गए थे । रात अधिक होने से घर को सील कर विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को इस हत्या के संदर्भ में जानकारी दी गई,आज शनिवार की सुबह छिंदवाड़ा जिला मुख्यालय से पहुंची फॉरेंसिक टीम द्वारा सूक्ष्मता से जांच करने के बाद शव को पांढुरना लाया जहां शासकीय चिकित्सकों से पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौप पुलिस द्वारा हत्या का प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए घटना के बाद से फरार राजु पिता संपत पाटिल की सरगर्मी से तलाश में जुट गई है ।
ग्रामीणों की माने तो युवक राजु पाटिल के पास इसी ग्राम हिवरा पृथ्वी राम में पुश्तैनी तीन एकड़ खेत है जहां वह खेती किसानी करता था,वहीं इसकी धर्मपत्नी पद्मा ग्राम में ही खेतिहर श्रमिक का कार्य करने के साथ ही स्व सहायता समूह की भी सद्स्य थी,इन उक्त पति पत्नी में लंबे समय से आए दिन विवाद होते रहता था ।
