भिंड में कुल्हाड़ी से काटा विशाल कछुआ, ग्रामीणों ने मांस की दावत उड़ाई, वन विभाग की टीम पहुंची गांव

भिंड:जिले के लहार क्षेत्र के सिकरी जागीर गांव में कुछ ग्रामीणों ने एक विशाल कछुए को बेरहमी से कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया। तड़पते जलीय जीव को बचाने की बजाय उसका मांस निकालकर गांव में दावत उड़ाई गई। कछुआ बार-बार अपने कवच में छुपकर जान बचाने की कोशिश करता रहा, लेकिन कुछ लोग उसे सड़क पर पटककर डंडे और कुल्हाड़ी से वार करते रहे। जैसे ही उसने सिर बाहर निकाला, एक युवक ने कुल्हाड़ी से काट डाला।

कछुए को मारने के बाद उसका मांस निकालकर ग्रामीणों ने सामूहिक भोज कर लिया। वीडियो सामने आते ही इंसानियत ग्रुप के कार्यकर्ता सक्रिय हो गए। उन्होंने इसे वन्यजीव संरक्षण कानून का उल्लंघन बताते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस तरह की दरिंदगी न केवल कानून के खिलाफ है, बल्कि समाज को भी शर्मसार करती है। वीडियो वायरल होने के बाद फॉरेस्ट विभाग हरकत में आया है। रेंजर बसंत शर्मा ने बताया कि आज शनिवार सुबह टीम ने गांव पहुंचकर जांच की है। दोषियों का पता लगाया जा रहा है।

Next Post

मूंग खरीदी में अनियमितता पाए जाने पर दर्ज की गई FIR

Sat Aug 30 , 2025
सागर: मध्य प्रदेश के सागर जिले के कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देश पर मूंग खरीदी में अनियमितता पाए जाने पर बहुउद्देशीय प्राथमिक साख समिति, जरूआ खरीदी स्थल बी 9, जरूआ वेयर हाउस, केसली के समिति प्रबंधक संतोष चौबे एवं कम्प्यूटर आपरेटर सुनील प्रजापति के विरूद्ध एफआईआर की कार्यवाही की […]

You May Like