खुले में शराब पीने वालों पर पुलिस का एक्शन

भोपाल। राजधानी के दो अलग-अलग स्थानों पर सरेराह बैठ कर शराब पीने वालों पर पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस जानकारी के अनुसार कोलार और कमलानगर थाना क्षेत्र में शराबियों पर कार्रवाई की गई है. कमलानगर में आरोपी सुरेश बगोरिया और कोलार में अमित ओझा को पब्लिक के बीच में खुले में शराब पीते हुए पाया गया. राहगीरों की शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों ही आरोपियों पर एक्शन लिया है. बता दें कि भोपाल में खुले में शराब पीने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है. इसके बावजूद भी लोग शासन की गाइड़लाइन का पालन नहीं कर रहे हैं और ऐसे लोगों पर पुलिस एक्शन ले रही है.

Next Post

राजकोषीय घाटा बजट अनुमान के 29.8 प्रतिशत पर पहुंचा

Fri Aug 29 , 2025
नयी दिल्ली, 29 अगस्त (वार्ता) चालू वित्त वर्ष के पहले चार महीनों (अप्रैल-जुलाई) में केंद्र सरकार का राजकोषीय घाटा 4,68,416 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो वार्षिक बजट अनुमान का 29.85 प्रतिशत है। इस बार के बजट में वार्षिक राजकोषीय घाटा 15.69 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया गया […]

You May Like