
भोपाल। राजधानी के दो अलग-अलग स्थानों पर सरेराह बैठ कर शराब पीने वालों पर पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस जानकारी के अनुसार कोलार और कमलानगर थाना क्षेत्र में शराबियों पर कार्रवाई की गई है. कमलानगर में आरोपी सुरेश बगोरिया और कोलार में अमित ओझा को पब्लिक के बीच में खुले में शराब पीते हुए पाया गया. राहगीरों की शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों ही आरोपियों पर एक्शन लिया है. बता दें कि भोपाल में खुले में शराब पीने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है. इसके बावजूद भी लोग शासन की गाइड़लाइन का पालन नहीं कर रहे हैं और ऐसे लोगों पर पुलिस एक्शन ले रही है.
