
सतना। स्मार्ट सिटी सतना के सौजन्य से इनक्यूबेशन सेंटर में शनिवार को ‘लिटिल सीईओ ऑफ सतना 2.0’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नवोदित उद्यमियों ने अपने स्टार्टअप आइडियाज़ प्रस्तुत किए और शहर के विकास में नवाचार की भूमिका पर चर्चा की।
अतिथियों ने युवा प्रतिभागियों से संवाद कर उनके आत्मविश्वास की सराहना की और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से युवाओं में नेतृत्व क्षमता और उद्यमिता को बढ़ावा मिलता है।कार्यक्रम में मध्य प्रदेश शासन की राज्य मंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी, महापौर योगेश कुमार ताम्रकार, एकेएस विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. हर्षवर्धन, ई-गवर्नेंस मैनेजर (स्मार्ट सिटी) दीपेंद्र सिंह राजपूत, शांतनु सिंह परिहार, श्रीमती संजना सिंह, श्रीमती निहारिका सोनी, विष्णु एवं पंकज सोनी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
