साइबर सुरक्षा रैंकिंग में भारत शीर्ष दस देशों में पहुंचा

नयी दिल्ली 28 मार्च (वार्ता) इलेक्ट्रानिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को राज्यसभा में कहा कि देश में साइबर हमलों से निपटने के लिए एक मजबूत तंत्र है और साइबर सुरक्षा में भारत की रैंकिंग दुनिया के शीर्ष दस देशों में पहुंच गयी है।

श्री वैष्णव ने सदन में प्रश्नकाल के दौरान पूरक प्रश्नों के जवाब में बताया कि साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में भारत की दुनिया में रैंकिंग 30 से 40 के आस पास रहती थी लेकिन पिछले कुछ वर्षों में देश में एक मजबूत साइबर सुरक्षा तंत्र का गठन किया गया है। इससे भारत साइबर सुरक्षा रैंकिंग में शीर्ष दस देशों में शामिल हो गया है।

उन्होंने कहा कि इसी मजबूत साइबर सुरक्षा तंत्र की मदद से पिछले वर्ष जी- 20 देशों की बैठक और अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान देश में बड़े स्तर पर साइबर हमले की कोशिश को विफल किया गया था। उन्होंने कहा कि अब दुनिया के कुछ और देश भी इस क्षेत्र में भारत से सहयोग लेना चाहते हैं।

वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने एक अन्य सवाल के जवाब में बताया कि देश से फलों के निर्यात में 47 प्रतिशत की बढोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार निर्यात को बढाने तथा फलों के रख-रखाव और उनकी गुणवत्ता बनाये रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रही है। फलों को कीटों से बचाने के लिए उनका उपचार भी किया जाता है। उन्होंने कहा कि फलों की पैकेजिंग प्रक्रिया को भी अत्याधुनिक बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत से केला , संतरा , लीची , अनार और अन्य फलों का निर्यात किया जाता है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि इन फलों को विदेशों के मानकों के अनुरूप बनाये रखने की दिशा में भी कार्य किया जा रहा है।

 

 

 

 

Next Post

लोकसभा में रायपुर हवाईअड्डे को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने की उठी मांग

Fri Mar 28 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 28 मार्च (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बृजमोहन अग्रवाल ने शुक्रवार को लोकसभा में रायपुर हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने की मांग की। श्री अग्रवाल ने शून्य काल में यह मुद्दा उठाते […]

You May Like

मनोरंजन