नयी दिल्ली, 28 मार्च (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बृजमोहन अग्रवाल ने शुक्रवार को लोकसभा में रायपुर हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने की मांग की।
श्री अग्रवाल ने शून्य काल में यह मुद्दा उठाते हुये कहा कि देश के राजस्व संकलन में छत्तीसगढ़ का महत्वपूर्ण स्थान है, लेकिन राज्य में कोई भी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा नहीं है, इससे विदेश से आने वाले उद्यमियों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि राज्य में प्रचुर मात्रा में मूल्यवान खनिज मौजूद हैं, इसके मद्देनजर वहां विभिन्न प्रकार के उद्योगों के फलने-फूलने की संभावनायें हैं। अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा बन जाने से विदेश से भी उद्यमी सीधे रायपुर आ सकेंगे जिससे उद्योगों के विकास की गति तेज होगी। उन्होंने राज्य के अन्य हवाईअड्डों को सर्वसुविधायुक्त बनाने की मांग की, जिससे पूरे प्रदेश में लोगों को आने-जाने में सहूलियत हो सके।
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) अमराराम ने राजस्थान के कोटा में बंद कर दी गयी जे के सिन्थेटिक्स के कामगारों के बकाया वेतन आदि को दिलाने की सरकार से मांग की। उन्होंने कहा कि अराफात समूह ने औद्योगिक और वित्तीय पुनर्निमाण बोर्ड के प्रावधानों के अनुसार जे के सिन्थेटिक्स की जमीन का आधिपत्य किया था, लेकिन कामगारों को उनका हक नहीं दिलाया गया। उन्होंने सरकार से पीड़ित कामगारों के बकाया वेतन दिलाने की सरकार से मांग की।
भाजपा के सुरेश कुमार कश्यप ने भारतीय संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के कर्मचारियों को तीसरे वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुरूप वेतन भत्ते देने की सरकार से मांग की। उन्होंने कहा कि बीएसएनएल इस वर्ष लाभ में आया है, अत: कर्मचारियों के वेतन में सुधार किया जाना चाहिये।
समाजवादी पार्टी के लक्ष्मीकांत पप्पू ने उत्तर प्रदेश में बिजली आपूर्ति की समस्या की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया और खराब ट्रांसफार्मर जल्द बदलने की मांग की। उन्होंने बिजली विभाग में व्याप्त अनियमितताओं को दूर करने की भी मांग की।
भाजपा के मुकेश कुमार चंद्रकांत दलाल ने गुजरात के हीरा उद्योग के मंदी से गुजरने का मुद्दा उठाते हुये कहा कि बड़ी संख्या में हीरा उद्योग में लगे कामगार बेरोजगार हो गये हैं। उन्होंने सरकार से हीरा उद्योग की सहायता करने की मांग की।