उज्जैन में मेडिसिटी और सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय का भूमिपूजन आज

उज्जैन, 21 नवंबर(वार्ता) मध्यप्रदेश के उज्जैन में आज राज्य की पहली ‘मेडिसिटी’ और शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय का भूमिपूजन मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव करेंगे।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार चिकित्सा महाविद्यालय ‘550 बेड’ की क्षमता वाला होगा। इसमें 150 मेडिकल छात्रों को चिकित्सा शिक्षा प्रदान की जायेगी। लगातार 24 घंटे आपातकाल सेवा देने वाले इस अस्पताल में जनरल और सुपर स्पेशिएलिटी ओपीडी भी होंगे। वहीं ‘मेडिसिटी’ में सुपर स्पेशिएलिटी एवं मल्टी स्पेशिएलिटी अस्पताल, डायग्नोस्टिक सेंटर, फार्मेसी, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र, विभिन्न उपचार के लिए वेलनेस केन्द्र, आयुष अस्पताल, पैरामेडिकल कॉलेज, एकीकृत एवं समग्र स्वास्थ्य देखभाल की सुविधा, इको-फ्रेंडली इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ स्वास्थ्य पर्यटन को बढ़ाने की सुविधाएं होंगी।
सूत्रों के अनुसार डॉ यादव दोपहर में यहां पहुंचेंगे और सबसे पहले यहां श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वे यहां सामाजिक न्याय परिसर में मेडिसिटी और चिकित्सा महाविद्यालय का भूमिपूजन करेंगे। इसके उपरांत डॉ यादव यहां टॉवर चौक फ्रीगंज में बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।
डॉ यादव उज्जैन पहुंचने के पहले इंदौर में एक निजी यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे।

Next Post

खड़े ट्रक के पीछे बाइक के टकराने से तीन की मौत

Thu Nov 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email अनूपपुर, 21 नवम्बर (वार्ता) मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में सड़क किनारे खड़े ट्रक के पीछे मोटरसाइकिल टकराने से तीन युवकों की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि अनूपपुर -चचाई मार्ग पर बुढ़ार चचाई से अनूपपुर […]

You May Like