रीवा: जिले में लगातार ठण्ड बढ़ती जा रही है, उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओ ने ठण्ड बढ़ा दिया है. गुरूवार को दिन भर ठण्ड हवाएं चलती रही. जिसके कारण धूप होने के बावजूद गलन भरी ठण्ड बनी रही.न्यूनतम तापमान जहा 7 डिग्री रहा, वही अधिकतम तापमान 23 डिग्री से बढक़र 25.8 डिग्री पहुंच गया. दो दिन बाद ठण्ड से राहत मिलने की संभावना जताई गई है. गौरतलब है कि पिछले कई दिनो से कड़ाके की ठण्ड पड़ रही है और शीत लहर के शुरू हो जाने से बढ़ गई है. दिन भर शीत लहर चलती रही, शाम ढ़लते ही बाजार में सन्नाटा छा गया. ठण्ड से बचने के लिये लोग दिन में भी गर्म पकड़ो में नजर आए.
अन्य दिनो के अपेक्षा अधिकतम तापमान बढक़र 25.8 डिग्री पहुंच गया. जिससे दिन की ठण्ड कम रही. लेकिन शाम के बाद ठण्ड बढ़ गई. खेती के लिहाज से इस समय ठण्ड अच्छी है. अगर ज्यादा ठण्ड के साथ पाला पड़ता है तो दलहनी फसल को नुकसान हो सकता है अभी कोहरा भी शुरू नही हुआ है. हवा की गति से दो किलो मीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही है. आने वाले दो दिन में ठण्ड से कुछ राहत मिल सकती है और 25 दिसम्बर के बाद कड़ाके की ठण्ड फिर से बढ़ेगी, साथ ही कोहरा शुरू होगा. शहर में अलाव की व्यवस्था नही की गई है