
यरूशलम 06 नवंबर (वार्ता) इजरायल की सेना ने दक्षिणी लेबनान में वरिष्ठ हिजबुल्लाह कमांडर को मार गिराने का दावा किया है।
इजरायली सेना ने अपने बयान में कहा कि उसके लड़ाकू विमानों ने बुधवार को दक्षिणी लेबनान पर हमला किया, जिसमें वरिष्ठ हिजबुल्लाह कमांडर हुसैन अब्द अल-हलीम हर्ब की मौत हो गयी।
बयान के मुताबिक हर्ब ने गैलील में समुदायों के खिलाफ और विशेष रूप से मेटुला के क्षेत्र के खिलाफ कई रॉकेट हमलों को अंजाम दिया था।
बयान में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में इजरायली वायु सेना ने लेबनान और गाजा पट्टी में लगभग 70 हमले किये हैं।