नयी दिल्ली, 07 नवंबर (वार्ता) स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र की निजी कंपनी सिग्नस उजाला समूह कामगारों की भर्ती के लिए राष्ट्रीय कैरियर सेवा ‘एनसीएस पोर्टल’ का प्रयोग करेगी।
केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय और सिग्नस उजाला समूह ने गुरुवार को यहां इस आशय के एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये। समझौता ज्ञापन शुरू में दो साल की अवधि के लिए है। इस समझौते के अंतर्गत सिग्नस उजाला समूह भर्ती के लिए पोर्टल पर नौकरी की रिक्तियों को पोस्ट करेंगी और इसके माध्यम से भर्ती करेंगी।
केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मनसुख मांडविया और सचिव सुमिता डावरा की उपस्थिति में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। सिग्नस उजाला समूह पहला स्वास्थ्य देखभाल से समूह है जो सीधे एनसीएस से जुड़ रहा है और यह एनसीएस पर के अवसरों को बढ़ावा देगा।
केंद्रीय मंत्री ने कहा,“अमेज़ॅन और टीएमआई समूह के साथ पहले से ही दो समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए हैं। और 11 और प्रक्रिया में हैं। इन साझेदारियों से राष्ट्रीय करियर सेवा पोर्टल पर लगभग 25 लाख रिक्तियाँ आने की उम्मीद है।”