रचना टावर्स में कट्टा अड़ाकर 11 लाख की लूट 

मुख्यमंत्री के फ्लैट के बगल में हुई वारदात

क्राइम रिपोर्टर भोपाल, 7 अगस्त. पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम के बावजूद राजधानी में लूटपाट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. बुधवार सुबह गोविंदपुरा स्थित हाई सिक्योरिटी वाले रचना टावर्स में बदमाशों ने कट्टा अड़ाकर 11 लाख रुपए लूट लिए. यह वारदात एक शराब कंपनी के मैनेजर के साथ यहां फ्लैट में बने आफिस में हुई. बताया जाता है कि वारदात वाले फ्लैट के पास ही मुख्यमंत्री का फ्लैट है, जहां उनके रिश्तेदार रहते हैं. बदमाशों की यह करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. पुलिस हुलिए के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है. पुलिस के मुताबिक छत्तीसगढ़ की एक शराब कंपनी की भोपाल में चार शराब दुकानें हैं. कंपनी ने रचना टावर्स स्थित सीनियर एमआईजी 108 में अपना आफिस बना रखा है. यह फ्लैट पूर्व विधायक संतोष साहू के नाम पर आवंटित होना बताया गया है. इस फ्लैट में शराब कंपनी के मैनेजर भिलाई निवासी श्याम सुंदर जायसवाल (63) पिछले दो साल से रह रहे हैं. उनके साथ कलेक्शन एजेंट रवींद्र गुप्ता और 2 अन्य कर्मचारी भी रहते हैं. भोपाल में स्थित शराब दुकानों का कलेक्शन इसी फ्लैट में लाया जाता है और उसके बाद आगे बैंक में जमा किया जाता है. बुधवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे फ्लैट की डोरबेल बजी. उस वक्त श्याम सुंदर जाग रहे थे, जबकि बाकी तीनों कर्मचारी अपने कमरों में सो रहे थे. श्याम सुंदर दरवाजे के पास पहुंचे तो बाहर से रवींद्र के नाम की आवाज आई, जिसके बाद उन्होंने दरवाजा खोल दिया. युवकों ने रवींद्र से मिलने की बात कही तो उन्होंने दोनों को अंदर बुला लिया. कट्टा अड़ाकर लूट लिए 11 लाख रुपए फ्लैट के अंदर पहुंचकर दोनों युवक पर बैठ गए और पीने के लिए पानी मांगा. श्याम सुंदर पानी लाने के लिए किचन की तरफ बढ़े, तभी एक युवक ने उनकी पीठ पर कट्टा अड़ा दिया और शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देने लगा. इस बीच दूसरे युवक ने अंदर सो रहे कर्मचारियों के कमरों की कुंदी बाहर से लगा दी. उसके बाद बदमाशों ने श्याम सुंदर से रकम के बारे में पूछा तो उन्होंने डर के कारण बता दिया कि ऊपर वाली मंजिल पर है. बदमाश उन्हें ऊपर लेकर पहुंचे और रकम वाला बैग ले लिया. उसके बाद कट्टा लगाकर उन्हें मेनगेट तक लेकर आए और धक्का देकर बाहर की तरफ भाग निकले. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंचे गए थे. पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

Next Post

पावर जनरेटिंग कम्पनी के कार्यपालन अभ‍ियंता, दो सहायक इंजीनियर, एक सुरक्षा कर्मचारी निलंबित

Wed Aug 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर। मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कम्पनी के प्रबंधन ने सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना दोंगलिया (खंडवा) में मटेरियल सप्लाई में हुई गड़बड़ी को गंभीर मानते हुए एक कार्यपालन अभ‍ियंता, दो सहायक अभ‍ियंता व एक सुरक्षा कर्मचारी को निलंबित कर […]

You May Like