कोसमघाट मोड़ पर एक्सीडेंट, एक की मौत

जबलपुर: कोसमघाट मोड़ पर एक्सीडेण्ट में एक युवक की मौत हो गई। बरेला पुलिस ने बताया कि आज अशोक कुमार पाण्डे 58 वर्ष निवासी पुरानी बाजार बरेला ने सूचना दी कि उसका पुत्र चंचल शेखर पाण्डे उर्फ अंकित पाण्डे उम्र 25 वर्ष अपनी मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 आर 4696 से अपने घर बरेला से अपनी डियूटी पर श्रीराम पेट्रोल पम्प के पास जा रहा था, जिसका तलैया कोसमघाट मोड़ पर एक्सीडेण्ट हो जाने से बेटे की मौत हो गयी। सूचना पर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।

Next Post

शॉर्ट सर्किट से कार में लगी आग

Fri Aug 29 , 2025
कटनी: शहर के रपटा पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार सुबह एक कार अचानक आग की चपेट में आ गई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। गनीमत रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार से धुआं […]

You May Like