ऑनलाइन सट्टा खिलाते 3 आरोपी गिरफ्तार

कब्जे से 15 मोबाइल फोन, 13 बैंक पासबुक एवं 10 चेकबुक सहित 2 लाख का सामान बरामद

 

बालाघाट। थाना किरनापुर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये ऑनलाईन सट्टा खिलाने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर प्रकरण पंजीबंद्ध किया गया है।

26 अगस्त को थाना किरनापुर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि वार्ड नंबर – 01 में पारस दुबे अपने मकान में ऑनलाईन सट्टा चला रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी किरनापुर निरीक्षक अशोक ननामा के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की, मौके पर पारस दुबे अपने साथियों मोहम्मद शोएब निवासी भिलाई (छ.ग.) एवं रामेश्वर राजपूत निवासी दुर्ग (छ.ग.) के साथ मोबाइल एवं लैपटॉप के माध्यम से विन बज एप वेबसाइट पर ऑनलाइन सट्टा संचालित करते पाया गया। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर बताया कि वे अजीम अंसारी निवासी भिलाई (छ.ग.) के कहने पर ऑनलाईन सट्टा चला रहे है।

आरोपियों से जब्त सामग्री

गिरफ्तार किये गये आरोपियों के कब्जे से 15 मोबाइल फोन, 13 बैंक पासबुक एवं 10 चेकबुक, 08 एटीएम कार्ड, 02 रजिस्टर जिनमें खाता विवरण अंकित है, एक एचपी कंपनी का लैपटॉप चार्जर सहित, 02 जियो फाइबर उपकरण तथा 01 एंटीना सिस्टम कुल करीब ₹2,00,000/- कीमत की सामग्री जप्त कर प्रकरण पंजीबंद्ध किया गया है।

ये हुए गिरफ्तार

पारस पिता गणेश दुबे उम्र 24 वर्ष निवासी वार्ड-01, किरनापुर,

मो. शोएब पिता मो. सलीम उम्र 18 वर्ष निवासी भिलाई (छत्तीसगढ़), रामेश्वर पिता ज्वालासिंह राजपूत उम्र 28 वर्ष निवासी भिलाई (छत्तीसगढ़) को गिरफ्तार किया गया।

Next Post

महिला मोर्चा ने किया पटवारी का पुतला दहन, कहा- कांग्रेस की महिला विरोधी सोच उजागर

Wed Aug 27 , 2025
ग्वालियर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोमवार को कथित तौर पर कहा था कि पूरे देश में सबसे ज्यादा शराब पीने वाली महिलाएं मध्य प्रदेश की हैं। इस बयान के बाद बुधवार शाम भाजपा महिला मोर्चा ने महाराजा बाड़े पर पटवारी के खिलाफ प्रदर्शन किया और कांग्रेस का पुतला […]

You May Like